शिवनारायणपुर में साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत, रेल यात्रियों में खुशी की लहर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Danapur-Intercity-1768986698262.webpशिवनारायणपुर में दानापुर इंटरसिटी का होगा ठहराव।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। साहिबगंज से दानापुर के बीच परिचालित 13235/13236 इंटरसिटी एक्सप्रेस को शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति मिल गई है। यह ट्रेन आगामी 21 जनवरी से शिवनारायणपुर स्टेशन पर शाम 3:45 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी। इस निर्णय से क्षेत्र के यात्रियों, विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद ने पत्र जारी कर बताया कि लंबे समय से की जा रही स्थानीय मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव से शिवनारायणपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को राज्य के अन्य प्रमुख शहरों से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें साहिबगंज या अन्य बड़े स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। खासकर दानापुर, पटना जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों की यात्रा अब अधिक सुगम हो जाएगी।
रेल प्रशासन की इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में रेल अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों को नई सुविधा की औपचारिक जानकारी दी जाएगी।
क्षेत्रवासियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Pages:
[1]