deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिरा विद्युत तार, तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के इंजन में लगी आग; मची अफरा-तफरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/sonbhadra-news-(2)-1768987171180.webp

अनपरा तापीय परियोजना प्लांट के अंदर एमजीआर (मैरी गो राउंड) रेलवे लाइन पर 11 हजार केवी का विद्युत तार टूटकर गिरने से लगी मालगाड़ी में आग



जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र)। अनपरा तापीय परियोजना प्लांट के अंदर एमजीआर (मैरी गो राउंड) रेलवे लाइन पर 11 हजार केवी का विद्युत तार टूटकर गिरने से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन विद्युत तार के चपेट में आ गया। इससे इंजन में आग लग गई। इंजन के केबिन का पूरा हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची दमकल वाहन ने इंजन में लगी आग को बुझाया।

प्लांट के अंदर एमईआइएल एनर्जी अनपरा ने अपनी कॉलोनी में विद्युत सप्लाई के लिए 11 हजार केवी का विद्युत तार रेलवे लाइन के ऊपर से खींचा है। सोमवार की रात्रि एक बजे विद्युत तार टूटकर रेल ट्रैक पर गिर गया। उसी दौरान अनपरा तापीय परियोजना के मालगाड़ी का इंजन रेल ट्रैक से गुजर रहा था।

टूटे विद्युत तार की चपेट में आने लोकों के इंजन में तेज आवाज के साथ आग लग गई। लोको पायलट ने इंजन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से इंजन का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग को बुझाया।

नई इंजन की कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। तापीय परियोजना के महाप्रबंधक दूधनाथ यादव ने बताया कि इस घटना को लेकर एमईआइएल अनपरा को पत्र दिया गया है। वो आग से क्षतिग्रस्त हुई इंजन का आंकलन कर उसकी पूरी मरम्मत कराएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: दादानगर में प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन ट्रेलर भी जल गए
Pages: [1]
View full version: सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिरा विद्युत तार, तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के इंजन में लगी आग; मची अफरा-तफरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com