सती माता मंदिर के पास खोदाई में सिक्के और जेवर मिले तो गए कहां? सोनीपत के पिपली गांव में गहराया रहस्य
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Sonipat-news-1768985982863.webpसती माता मंदिर के पास खोदाई मे सिक्के और जेवर मिलने की बात से हलचल। जागरण
जागरण संवाददाता, खरखौदा। पिपली गांव में सती माता मंदिर के पास खोदाई के दौरान पुराने सिक्के और जेवर मिलने की चर्चा से गांव में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि यह सिक्के और जेवर रात के समय मंदिर के पास बैठे कुछ युवकों को मिले।
ग्रामीणों के अनुसार दो युवकों ने यह स्वीकार किया है कि खोदाई स्थल पर मिले सामान को उन्होंने तीसरे युवक को दे दिया था, लेकिन इसके बाद से वह युवक सामने नहीं आ रहा है।
मामले की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई, ताकि स्थिति स्पष्ट की जा सके, लेकिन पंचायत में भी संबंधित तीसरा युवक उपस्थित नहीं हुआ। इससे गांव में संदेह और चर्चाएं और तेज हो गईं। पंचायत के बाद ग्रामीण सती माता मंदिर पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम को लेकर आपस में विचार-विमर्श किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से मंदिर तक जाने वाले रास्ते को पक्का करने और मंदिर की चारदीवारी करवाने का कार्य चल रहा है। इसी कार्य के दौरान बेकेहो लोडर मशीन से खुदाई की गई थी। खुदाई के बाद ताजा निकली मिट्टी में पुराने सिक्के दिखाई दिए, जिसके बाद जेवर मिलने की भी चर्चा शुरू हो गई।
हालांकि, सिक्कों और जेवर की वास्तविक संख्या व प्रामाणिकता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। गांव में अब सभी की निगाहें उस तीसरे युवक पर टिकी हैं, जिसके सामने आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।
यह भी पढ़ें- सोनीपत-अंबाला और पंचकूला निगमों सहित सात शहरी निकायों में चुनाव की मंजूरी, कब होंगे इलेक्शन?
Pages:
[1]