पश्चिमी दिल्ली में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने भगोड़ा और वाहन चोर को दबोचा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/delhi-police-van-(1)-1768988685550.webpसांकेतिक तस्वीर। सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी जिला पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके लूट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा भगोड़ा अपराधी है, वहीं दूसरी कार्रवाई में राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने चोरी के दो वाहनों और मोबाइल फोन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन गिरफ्तारियों से इलाके में चोरी और लूट के कई मामलों के सुलझने का दावा किया जा रहा है।
पहले मामले में, पश्चिमी जिले के एएटीएस की पीओ सेल ने कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रंजीत नगर निवासी मजहरुद्दीन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वह राजिंदर नगर थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अदालत ने उसे 1 अगस्त 2025 को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर राजिंदर नगर इलाके में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर पूर्व में भी लूट के चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे आठ मामलों में संलिप्त रहा रवि
दूसरी सफलता राजौरी गार्डन थाना अंतर्गत सुभाष नगर चौकी की टीम को मिली। 19 जनवरी की रात जब पुलिस टीम डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास गश्त पर थी, तभी उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी घसीटते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया। आरोपित की पहचान रघुबीर नगर निवासी रवि के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि स्कूटी राजौरी गार्डन से चोरी की गई थी।
तलाशी के दौरान उसके पास से विकासपुरी से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन और उसकी निशानदेही पर आदर्श नगर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। रवि पूर्व में डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे आठ गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है।
आरोपी चोरी के वाहन को स्टार्ट करके ले जाने के बजाय खींचकर चुरा ले जाता था, ताकि कोई रास्ते में दिखे तो उसे लगे कि गाड़ी खराब है। साथ ही पुलिस बिना हेलमेट के होने का भी संदेह नहीं करती है। पश्चिमी जिले के डीसीपी दराडे शरद भास्कर ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के सुराग जुटाए जा रहे हैं।
Pages:
[1]