आरपार की लड़ाई का एलान, असुरक्षित माहाैल में कारोबार नहीं करेंगे व्यापारी; तूल पकड़ रहा हापुड़ का ये मामला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Jagran-News-(204)-1768988882220.webpव्यापारी नेताओं की मीटिंग चैंबर ऑफ कामर्स में आयोजित की गई। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ के चावल कारोबारी, उनके बेटे और दोस्त के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके खिलाफ सभी व्यापारी संगठन एकजुट हो गए हैं। दिन में तीन बार मीटिंग का आयोजन किया गया। रात को नौ बजे व्यापारी नेताओं की मीटिंग चैंबर ऑफ कामर्स में आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को बुधवार को ज्ञापन सौंपेगा। वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद अरुण गोविल और विधायक विजयपाल आढ़ती को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
पुलिस के प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से नाराज व्यापारियों ने खुला एलान किया है कि असुरक्षित माहौल में कारोबार नहीं हो सकता है। व्यापारी से मारपीट करने वालों को पुलिस को संरक्षण मिला है। अब वह अन्य व्यापारी नेताओं को भी पीछे हटने के लिए धमकी दे रहे हैं। वहीं सत्ताधारी दल से संबंध होने के चलते पुलिस प्रभावी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
पक्का बाग के रहने वाले चावल चावल व्यापारी मनोज गर्ग, उनके बेटे व साथी के साथ हुई मारपीट के मामले में बुधवार (आज) को कई व्यापार मंडलों के पदाधिकारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठ से मिलेंगे। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में मारपीट करने और धाराओं में खेल करके रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत की जाएगी। इसके साथ ही आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
इस मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री राहुल शर्मा सहित पांच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल व महामंत्री संजय अग्रवाल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री अमन गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरुण गर्ग ने भी मामले में व्यापारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस विभाग द्वारा हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बुधवार को जिले के व्यापारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष मुद्दा उठाएंगे और कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। जिससे कि व्यापारियों को कारोबार के लिए सुरक्षित माहौल मिल सके।
यह था मामला
चावल व्यापारी मनोज कुमार गर्ग ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पक्का बाग से अपने मित्र प्रापर्टी डीलर योगेश से मिलने फ्री गंज रोड पर गए थे। आरोप है कि वहां मौजूद भाजयुमो के जिला मंत्री राहुल शर्मा, अमन मोमोज, नितिन शर्मा उर्फ एनडी शर्मा, अंशुल, सागर व उनके कुछ साथियों ने गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर आरोपित उन्हें पास के केले के गोदाम वाली गली में घसीटकर ले गए जमकर पीटा।
सूचना मिलने पर बचाव करने आए उनके पुत्र शुभम गर्ग व उसके दोस्त ट्रांसपोर्टर अमन चौधरी को भी बेरहमी से पीटा गया। वह सिर व शरीर पर गंभीर चोट होने के कारण अमन चौधरी बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उन्होंने डायल-112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई। उन पर पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया गया, जिसने काटकर घायल कर दिया। पूरे घटनाक्रम की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- हापुड़: बड़ा भाई शराब पीकर घरवालों से करता था मारपीट, गुस्से में छोटे भाई ने गर्दन में घोंप दिया था चाकू; गिरफ्तार
इस मामले में सोमवार को कोतवाली में चावल व्यापारी की शिकायत पर राहुल शर्मा सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। हालांकि उनको कुछ देर बाद ही जमानत मिल गई। आरोप है कि सत्ताधारी दल से होने के चलते पुलिस कार्रवाई से हाथखींच रही है।
संरक्षण प्राप्त कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल खराब कर रखा है। यहां पर कारोबार का माहौल नहीं रह गया है। हमारे कारोबारी असुरक्षा में जी रहे हैं। वहीं इस मामले में पैरवी करने वालों को भी धमकियां दी जा रही हैं। हम बुधवार को उपमुख्यमंत्री सहित अन्य सभी जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे। तक तब बाजार बंद करने का निर्णय स्थगित रखा गया है। - ललित छावनी, अध्यक्ष, संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल
Pages:
[1]