चकाचक सफाई, व्यवस्थित मालखाना... कासगंज एसपी अंकिता शर्मा के औचक निरीक्षण में कोतवाली सदर का दिखा ये नजारा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/ankita-sharma-sp-kasgraj-1768982480854.webpकोतवाली के निरीक्षण के दौरान एसपी अंकिता शर्मा।
जागरण संवाददाता, कासगंज। एसपी ने मंगलवार को सदर काेतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्हाेंन सफाई व्यवस्था से लेकर मालखाने तक का अवलोकन किया। अभिलेखों के उचित रख-रखाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित की हर संभव मदद की जाए। पुलिस शिकायतकर्ता के साथ मित्रवत व्यवहार करें।
मंगलवार की दोपहर सदर काेतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण
सदर कोतवाली परिसर में एसपी अंकिता शर्मा को सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों की बैरिक, सीसीटीवी रूम, शस्त्रागार, थाना कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, भोजनालय, साइबर हेल्प डेस्क इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ-सफाई अच्छी पाई गई। थाना शस्त्रागार में उपलब्ध कारतूसों व खोखा कारतूसों का पुलिस लाइन जीपी लिस्ट से मिलान करने लिए निर्देशित किया गया।
सफाई व्यवस्था से लेकर मालखाना का किया अवलोकन
थाना कार्यालय में सभी पत्रावलियों एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर अभिलेखों का रख-रखाव रखने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे परिसर का रखरखाव उच्चकोटि का पाया गया। माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के समय से निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीओ सदर आंचल चौहान, प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Pages:
[1]