cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

राजपुरा-अंबाला हाईवे हादसे के बाद वर्करों का धरना, दो मौतों का दावा; प्रशासन ने पुष्टि नहीं की

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/10-1768990178815.webp

हाईवे जाम कर बैठे लोग।



जागरण संवाददाता, राजपुरा। राजपुरा-अंबाला नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। एक निजी कंपनी में काम करने वाले वर्करों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धरना लगाते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया। वर्करों का आरोप है कि हादसे में कंपनी में काम करने वाली तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

वर्करों के अनुसार, सुबह ड्यूटी के दौरान कंपनी से जुड़ी तीन लड़कियों का सड़क हादसा हो गया था। उनका दावा है कि एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरी लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मेडिकल शॉप संचालक से फायरिंग केस सुलझा, दो शूटर्स समेत चार काबू, विदेश में बैठे हैंडलर के इशारे पर मांगी थी रंगदारी
वर्करों ने कंपनी पर लगाए आरोप

धरने पर बैठे वर्करों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि हादसे के बाद उन्हें मौके पर जाने से रोका गया और धमकी दी गई कि यदि कोई बाहर गया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। वर्करों का आरोप है कि यदि कंपनी के पास एम्बुलेंस की सुविधा होती तो शायद घायल लड़कियों की जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि मजबूरी में घायल लड़कियों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जिसमें समय लगने के कारण एक लड़की ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- कोर्ट परिसर हत्याकांड के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और वर्करों को समझाने का प्रयास किया गया। काफी देर तक चले धरने के कारण यातायात प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पंजाब के गुरदासपुर डोमिनोज पिज पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हेरोइन भी बरामद
Pages: [1]
View full version: राजपुरा-अंबाला हाईवे हादसे के बाद वर्करों का धरना, दो मौतों का दावा; प्रशासन ने पुष्टि नहीं की

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com