Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

राशन कार्ड ई-केवाईसी 15 फरवरी तक नहीं करने वाले डीलरों पर गिरेगी गाज, मिली चेतावनी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Ration-Card-Ekyc-1768990733816.webp



संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। राशन कार्ड धारकों के ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत कुमार गोविंदा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए गए।

बैठक दो चरणों में संपन्न हुई, जिसमें पहले चरण में नरकटियागंज और दूसरे चरण में सिकटा एवं मैनटांड के डीलर शामिल हुए। एसडीएम अभिजीत कुमार गोविंदा ने बैठक में स्पष्ट किया कि सभी वंचित लाभुकों का ई-केवाईसी हर हाल में 15 फरवरी तक पूर्ण हो जाना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा न करने वाले और इसमें लापरवाही बरतने वाले डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों में अब तक औसतन 80 प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक ने बताया कि नरकटियागंज में कुल 326879 लाभुकों में से 258080 का केवाईसी हो चुका है।

बता दें कि लौरिया और गौनाहा के डीलरों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की जाएगी। बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील प्रताप सिंह, एमओ दीपक, कार्यपालक सहायक शिशू कुमार आदि उपस्थित थे।
अब तक ई-केवाईसी से वंचित लाभुक

अनुमंडल प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नरकटियागंज के कुल 326879 लाभुकों में से करीब 68799 लाभुकों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हो सका है। इसी तरह सिकटा में 177573 लाभुकों में से 39803 का, मैनाटांड में 169521 में से 36120 का, गौनाहा के 178064 में से 35852 का तथा लौरिया के 198959 में से 39234 लाभुकों का अब तक ई-केवाईसी नहीं किया गया है।
प्रखंडवार ई-केवाईसी की स्थिति



    प्रखंड प्रतिशत


   लौरिया
   80.28%


   गौनाहा
   79.86%


   नरकटियागंज
   78.95%


   मैनाटांड
   78.69%


   सिकटा
   77.58%


Pages: [1]
View full version: राशन कार्ड ई-केवाईसी 15 फरवरी तक नहीं करने वाले डीलरों पर गिरेगी गाज, मिली चेतावनी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com