LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

जैसी करनी वैसी भरनी ! स्कूटर चोरी करके भाग रहा था चोर, डिवाइडर से टकराकर हुआ घायल और...

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/thief-R-1768991264952.webp

प्रतीकात्मक AI फोटो



जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के एल ब्लाक से स्कूटर चोरी कर भाग रहा चोर डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बहरामपुर निवासी योगेंद्र मंगलवार रात को एल ब्लाक में किसी काम से आया था। वह स्कूटर खड़ी कर दुकान से सामान लेने लगा। स्कूटर में चाबी लगी देख एक चोर स्कूटर लेकर भाग गया। पीड़ित ने राहगीर की मदद से चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। हापुड़ रोड पर चोर पीछा होते देख हड़बड़ा गया और स्कूटर डिवाइडर से टकरा गया।

चोर स्कूटर सहित नीचे गिरने से घायल हो गया। मामला समझ राहगीरों ने चोर को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी योगेश चंद्र गौतम का कहना है कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।

स्कूटी सवार युवक पर हमला, नकदी व चेन लूटी

उधर, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी कालोनी स्थित शराब ठेके के पास कार सवार पांच युवकों ने एक स्कूटी सवार युवक से मारपीट कर नकदी व चेन लूट ली। लिसाड़ी गांव निवासी नवदीप सागर ने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे वह माधवपुरम से राशन का सामान लेकर स्कूटी से घर जा रहे थे। जब वह सरस्वती लोक रोड पर द्वारिकापुरी कालोनी स्थित शराब ठेके के पास पहुंचे तो सामने से आए कार सवार युवकों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद एक युवक ने कार से उतरकर चांटा मार दिया।

विरोध करने पर कार में बैठे अन्य तीन-चार युवक भी बाहर निकल आए और सभी ने एक राय होकर लात-घूसों से मारपीट कर दी। आरोपित उनकी जेब से 25 सौ रुपये की नकदी व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। थाना प्रभारी राजेश कांबोज का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। आरोपितों की कार को ट्रेस कर लिया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: जैसी करनी वैसी भरनी ! स्कूटर चोरी करके भाग रहा था चोर, डिवाइडर से टकराकर हुआ घायल और...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com