cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

इंदौर में पुलिस अधिकारियों को महंगे गिफ्ट देने वाला हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार, लग्जरी कारों को किराये पर लेकर करता था हेराफेरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/sanjay-kalra-arrested-21563-1768991563996.webp

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार। (इनसेट- आरोपित संजय कालरा)



डिजिटल डेस्क, इंदौर। शहर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने खुद को रसूखदार बताकर आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों को महंगे उपहार देने वाले हाईप्रोफाइल ठग संजय कालरा उर्फ संजय कारिरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लग्जरी कारों की हेराफेरी के गंभीर आरोप हैं। उसके खिलाफ जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, राजेंद्रनगर और तुकोगंज थानों में प्रकरण दर्ज हैं।

अन्नपूर्णा थाना प्रभारी अजय नायर के अनुसार, यह कार्रवाई केशरबाग रोड निवासी राधिका सोलंकी की शिकायत पर की गई। राधिका ने बताया कि उनके घर के पास 1500 वर्गफीट का वॉशिंग सेंटर है, जिसे तीन साल पहले वैभव जोशी को किराए पर दिया गया था। वैभव ने बिना अनुमति के उक्त स्थान संजय कालरा को सौंप दिया। इसके बाद कालरा ने वहां से लग्जरी कारों का कारोबार शुरू कर दिया।

आरोप है कि संजय कालरा लोगों से किराए पर महंगी कारें लेता था और बाद में उन्हें औने-पौने दामों में बेचकर ठिकाने लगा देता था। जब ठगी के शिकार लोग वॉशिंग सेंटर पहुंचने लगे तो राधिका ने दुकान खाली कराने का दबाव बनाया। सोमवार को राधिका और उनकी बहन कविता ने जब समझाने की कोशिश की, तो कालरा ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि दुकान अब उसकी हो चुकी है। उसने बड़े अफसरों की धौंस दिखाकर 20 लाख रुपये नकद की मांग की और दुकान की लिखा-पढ़ी कराने का दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें- देवास में कलवार घाट पर हादसा, लोहे की प्लेट से भरा ट्राला पलटा, एक की मौत, तीन सगे भाई गंभीर घायल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद टीआई अजय नायर ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो एमओजी लाइन स्थित डीसीपी कार्यालय में मौजूद था। पुलिस ने घेराबंदी कर वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ितों का दर्द : पूरी कमाई लूट ली

आरोपित संजय कालरा जूनी इंदौर का निवासी है और खुद को आईपीएस अधिकारियों के करीब बताकर उनका प्रभाव इस्तेमाल करता था। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मंगलवार शाम बड़ी संख्या में पीड़ित अन्नपूर्णा थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोन लेकर खरीदी गई कारें कालरा ने अनुबंध के जरिए लीं, शुरुआती कुछ महीनों तक भुगतान किया और फिर कारों से जीपीएस निकालकर उन्हें गायब कर दिया।

देर रात पुलिस ने रोमेंद्र सिंह, इस्लाम पटेल, सुरभि गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, कृष्णा, निलेश और संतोष सहित अन्य पीड़ितों की शिकायतों पर एक और प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर ठगी के पूरे नेटवर्क और कारों की बरामदगी में जुटी है।
Pages: [1]
View full version: इंदौर में पुलिस अधिकारियों को महंगे गिफ्ट देने वाला हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार, लग्जरी कारों को किराये पर लेकर करता था हेराफेरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com