deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

साइबर अपराधियों का दुस्साहस... धनबाद के डीसी आदित्य रंजन के फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक आइडी से लोगों से मांगे जा रहे पैसे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Dhanbad-DC-Cyber-Fraud-1768993453996.webp

साइबर अपराधियों ने धनबाद के डीसी का बनाया फेक सोशल मीडिया अकाउंट।



डिजिटल डेस्क, धनबाद।Dhanbad DC Impersonated: साइबर अपराधियों के दुस्साहस का एक और मामला सामने आया है। इस बार अपराधियों ने धनबाद के उपायुक्त (डीसी) आदित्य रंजन के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि इस फर्जी आइडी के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों और आम लोगों से संपर्क कर पैसों की मांग की जा रही थी, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और लोगों को संदेश भेजकर खुद को डीसी बताने की कोशिश की। कुछ लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर मदद या किसी बहाने से पैसों की मांग भी की गई। हालांकि समय रहते इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिल गई, जिससे एक बड़ी ठगी टल गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और साइबर सेल को दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपायुक्त या जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की आर्थिक मांग नहीं की जाती है। यह पूरी तरह से साइबर अपराधियों की साजिश है, जो प्रशासनिक पदों की गरिमा का गलत फायदा उठाने का दुस्साहस कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनाधिकृत नंबर, संदिग्ध संदेश, कॉल या सोशल मीडिया अकाउंट से सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति उपायुक्त या किसी अन्य अधिकारी के नाम से पैसे की मांग करता है, तो उस पर बिल्कुल भरोसा न करें। ऐसे अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करें और संबंधित प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें।

साथ ही, पुलिस को भी इसकी सूचना देने की अपील की गई है ताकि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि साइबर अपराधी कितने दुस्साहसी हो चुके हैं और आम लोगों को कितनी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
Pages: [1]
View full version: साइबर अपराधियों का दुस्साहस... धनबाद के डीसी आदित्य रंजन के फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक आइडी से लोगों से मांगे जा रहे पैसे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com