LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

दो महीने तक नहीं चलेगी इंटरसिटी ट्रेन; हजारों यात्रियों की बढ़ी दिक्कत, बस से आवागमन की मजबूरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Siwan-Samastipur-Intercity-exp-1768995951746.webp

सिवान-समस्‍तीपुर इंटरसिटी रद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी। सांकेत‍िक तस्‍वीर



संवाद सहयोगी, दाउदपुर (सारण)। Intercity Express: छपरा–सिवान रेलखंड पर चलने वाली 55122 सिवान–समस्तीपुर सवारी इंटरसिटी ट्रेन के निरस्त होने से दाउदपुर क्षेत्र के यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

सुबह के समय छपरा, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन के बंद रहने के कारण यात्रियों को मजबूरी में बस सेवा का सहारा लेना पड़ रहा है।

दैनिक यात्रियों का कहना है कि बस का किराया ट्रेन की तुलना में काफी महंगा पड़ता है। यात्रियों के अनुसार बस के एक तरफ के किराये में वे ट्रेन से पटना का आना-जाना दोनों कर सकते थे।
28 फरवरी तक बंद रहेगा परिचालन

इससे न सिर्फ आर्थिक बोझ बढ़ा है, बल्कि समय पर गंतव्य तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि सिवान–समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन को 25 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक निरस्त कर दिया गया है।

इस फैसले से खासकर नौकरीपेशा, छात्र और व्यापारी वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, जो रोजाना रेल सेवा पर निर्भर रहते थे।

दाउदपुर, मदनसाठ और जैतपुर क्षेत्र के दैनिक जागरण पंचायत क्लब के हरिमोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पंकज सिंह, अनिल सिंह, मुक्तिनाथ यादव, अशोक राम, रवि सिंह, अभिषेक सिंह आदि ने रेलवे प्रशासन से यात्रियों की समस्या को देखते हुए इंटरसिटी ट्रेन का संचालन पुनः शुरू करने की मांग की है।

उनका कहना है कि इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे जल्द इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा।
Pages: [1]
View full version: दो महीने तक नहीं चलेगी इंटरसिटी ट्रेन; हजारों यात्रियों की बढ़ी दिक्कत, बस से आवागमन की मजबूरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com