LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Bank Holidays: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, दो दिन में निपटा लें काम वरना होगी भारी परेशानी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Bank-Holiday-1768997618589.webp

बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, शिमला। यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे वीरवार और शुक्रवार को ही कर लें। शनिवार से लेकर मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस अवधि में बैंकिंग से जुड़े अधिकांश कामकाज ठप रहेंगे। शाखाओं में लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट समेत अन्य सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

हिमाचल प्रदेश में भी इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारियों पर भी पड़ेगा।
चार दिन नहीं मिलेंगी सेवाएं

24 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और निजी बैंकों में अवकाश घोषित है। वहीं 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी।
लेनदेन होगा प्रभावित

इस तरह शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के लगातार बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशानी कारोबारियों को उठानी पड़ती है। नकद लेन-देन, भुगतान, क्लीयरिंग और अन्य जरूरी वित्तीय कार्य समय पर नहीं हो पाते इससे व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ता है।
एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं

इसके अलावा वेतन भुगतान, ईएमआई, सरकारी भुगतान और अन्य जरूरी ट्रांजेक्शन भी प्रभावित हो सकते हैं। एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहने की उम्मीद है, लेकिन किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में शाखा से मदद नहीं मिल पाएगी।
क्या बोले, बैंक एसोसिएशन पदाधिकारी

बैंक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल प्रस्तावित है। विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही इस हड़ताल के कारण सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे नकद जरूरत, चेक जमा, ड्राफ्ट और अन्य आवश्यक कार्यों की योजना पहले से बना लें।

लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण बाद के दिनों में शाखाओं में भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में समय रहते काम निपटाना ही बेहतर विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार का बड़ा निर्णय: पेंशन में नहीं जुड़ेगी अनुबंध सेवा, हजारों कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर
Pages: [1]
View full version: Bank Holidays: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, दो दिन में निपटा लें काम वरना होगी भारी परेशानी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com