लाश दफनाने की सूचना पर हुई खोदाई, मिल गई चोरी की बाइक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/17_09_2025-bike-theft__24050435_165849517-1768997666665.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, सिंदुरिया (महाराजगंज)। नहर में लाश दफन किए जाने की सूचना पर बुधवार को सिंदुरिया थाने की पुलिस हलकान हो गई। आनन-फानन में मजिस्ट्रेट के तौर पर पहुंचे तहसीलदार अमित सिंह की उपस्थिति में खोदाई हुई तो अलग ही मामला सामने आ गया। खोदाई में चार दिन पूर्व सिंदुरिया बाजार से चोरी हुई वह बाइक मिल गई जिसकी पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी। बाइक बरामद होने के बाद अब पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।
बुधवार की दोपहर में चिउटहां गांव की कुछ महिलाएं नहर की तरफ गई थी, उन्होंने नहर में दो जगह मिट्टी ऊंची देखी तो उन्हें किसी चीज के दफन किए जाने की आशंका हुई। इसी दौरान कुछ लोगों ने नहर में लाश दफन किए जाने का अफवाह उड़ाते हुए पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची चिउटहां चौकी प्रभारी सारिका सिंह ने नियमों का पालन करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी एवं नहर के संबंधित स्थल की खोदाई के लिए बुलडोजर मंगाया गया। नियमों को देखते हुए वहां पर मजिस्ट्रेट के रूप में निचलौल के तहसीलदार अमित सिंह भी पहुंंचे और खोदाई शुरू कर दी गई । खोदाई के दौरान गड्ढे से बाइक बरामद होने के बाद सभी के चेहरे का रंग बदल गया।
गाड़ी नंबर से बाइक की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि यह बाइक चोरी की है, जो शनिवार को सिंदुरिया चौराहे से चोरी हुई थी। निचलौल के तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि खोदाई में चोरी की बाइक बरामद हुई है। सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि संबंधित बाइक की पुलिस जांच कर रही थी, जो इस नाटकीय ढंग से बरामद हो गया है।
Pages:
[1]