बिना मेडिकल जांच व सिर-मुंह ढके मिड-डे-मील बनता मिला; फूड कमिशन टीम ने लगाई कड़ी फटकार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/12AA-1768997266645.webpफूड कमिशन की टीम स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब स्टेट फूड कमिशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने जिले का अचानक दौरा किया और नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी प्राइमरी और हाई स्कूल वड़िंग, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झबेलवाली,सरकारी प्राइमरी स्कूल उदेकरन और चौंतरा का दौरा किया।
उन्होंने आंगनवाड़ी सेंटर कोड नंबर 203, 206 गांव उदेकरन और राशन डिपो उदेकरन व चौंतरा का भी निरीक्षण किया। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील स्कीम की जांच में पाया गया कि कुकों के मेडिकल जांच नहीं हुए थे, जिनमें चमड़ी और टीबी संबंधी जांच शामिल हैं। कुकों के पास मास्क नहीं थे और वे खाना बनाते समय सिर व मुंह नहीं ढक रहे थे।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब दो नहीं हर महीने आएगा बिल
स्कूलों में गैस चूल्हे वाली भट्ठी होने बावजूद रोटी चूल्हे पर पकाई जा रही थी, जो सुरक्षा नियमों के खिलाफ है। उन्होंने फटकार लगाई और इन खामियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि कुक-कम हेल्पर्स के मेडिकल जांच करवाएं और खाना बनाते समय मुंह-सिर ढकने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
शिकायत मिलने पर तुरंत निर्देश जारी
इसके बाद आंगनवाड़ी सेंटर कोड नंबर 203, 206 की जांच की गई। सेंटरों में लाभार्थियों और उन्हें दिए जाने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन सेंटरों पर काफी दिनों से लाभार्थियों को दिया जाने वाला राशन खत्म हो चुका है और सेंटरों को सामान नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- गुरदासपुर में डोमिनोज पीजा फायरिंग केस सुलझा, दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार व हेरोइन बरामद
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द इन सेंटरों पर राशन उपलब्ध करवाया जाए। राशन डिपो के दौरे के दौरान लाभार्थियों को फूड कमिशन की हेल्पलाइन नंबर 9876764545 की जानकारी दी गई और बताया गया कि वे नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के तहत चल रही योजनाओं संबंधी शिकायत जिला के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) को दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कबाड़ में बदलते थे चुराए हुए वाहन, मोहाली में बड़े गिरोह का भंडाफोड़; पुलिस ने चार आरोपी दबोचे
Pages:
[1]