स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीण लामबंद, ऊना में लोगों ने दे दी प्रदर्शन की चेतावनी; बोले- आ रहा डबल बिजली बिल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Smart-Bijli-Meter-Protest-1768999082259.webpऊना के तलमेहड़ा में स्मार्ट बिजली मीटर के विरोध में लामबंद ग्रामीण। जागरण
संवाद सहयोगी, बड़ूही (ऊना)। Smart Bijli Meter, हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं, अधिकतर लोग इनका विरोध कर रहे हैं। जिला ऊना के पंचायत खरयालता के तलमेहडा, रौणखर और आसपास के गांवों में लोग स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं। खरयालता पंचायत के उपप्रधान अशोक कुमार मोनू, राजीव शर्मा, अंकित शर्मा, जगदीश, मोहन लाल, स्वर्णा देवी, निशा शर्मा नीनू बाला, प्रमिला देवी, शर्मिला देवी, किरना देवी सहित ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली बिल अचानक दोगुने-तिगुने हो गए हैं।
जिन घरों में पहले सीमित खपत के बावजूद संतुलित बिल आता था, वहां अब हजारों रुपये के बिल थमाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो उन्हें स्मार्ट मीटर की सही जानकारी दी गई, न सहमति ली गई और न ही पहले से मौजूद मीटरों की कोई तकनीकी जांच कराई गई।
सुधार नहीं, सीधा बोझ
लोगों का कहना है कि यह सुधार नहीं, सीधा बोझ है और इसका सबसे ज्यादा असर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि बिजली बोर्ड ने जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया नहीं रोकी और बढ़े हुए बिजली बिलों को तुरंत ठीक नहीं किया तो आंदोलन को बड़ा रूप देंगे। जरूरत पड़ी तो धरना, प्रदर्शन, कार्यालय घेराव और सड़क जाम जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट मीटर आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं और इससे बिलिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होती है। अगर बिल को लेकर कोई शंका है तो उपभोक्ता कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
-जेएस कौशल, एसडीओ बिजली बोर्ड बंगाणा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार का बड़ा निर्णय: पेंशन में नहीं जुड़ेगी अनुबंध सेवा, हजारों कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर
यह भी पढ़ें: Bank Holidays: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, दो दिन में निपटा लें काम वरना होगी भारी परेशानी
Pages:
[1]