deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

सतना में गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल दौरान एक दर्जन स्कूली बच्चे गश खाकर गिरे, कुछ लहूलुहान, भेजा अस्पताल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/satna-student-unC-215-1768998923388.webp

बेहोश बच्ची को मैदान से बाहर ले जाते शिक्षक, लहूलुहान छात्र।



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सतना में पुलिस परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह होना है। इसी के लिए मैदान पर पीटी-परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल चल रही है। बुधवार सुबह इसी रिहर्सल के बीच 12 स्कूली बच्चे अचानक मैदान पर गिर गए। इनमें से कुछ लहूलुहान हो गए तो कुछ को अचेतावस्था में मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। यद्यपि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस परेड ग्राउंड पर चल रहा अभ्यास

पांच दिनों बाद गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होना है। इसके लिए सतना के पुलिस परेड ग्राउंड पर उन कार्यक्रमों का अभ्यास चल रहा है, जो मुख्य समारोह में होने हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह ग्राउंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दर्जन स्कूली बच्चे तेज तेज धूप-गर्मी से गिर कर गए। तत्काल सभी को मैदान से उठवाकर प्राथमिक उपचार के लिए रवाना करना पड़ा। इन सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बता दें कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए चल रही इस रिहर्सल में जिले के 37 विद्यालयों के लगभग ढाई हजार बच्चे भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टाइगर स्टेट में असुरक्षित बाघ... सालभर में 54 मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र-राज्य और NTCA से मांगा जवाब
निर्देश के बावजूद नहीं थी एंबुलेंस की तैनाती

इस दौरान पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई। कलेक्टर ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे, कि रिहर्सल धूप में होनी है। इसलिए किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए रिहर्सल के दौरान मौके पर एंबुलेंस सहित चिकित्सा विभाग का अमला मौजूद रहे। रिहर्सल में शामिल लोगों का कहना है कि चार दिनों से रिहर्सल चल रही है, लेकिन एक भी दिन ग्राउंड पर एंबुलेंस या चिकित्सा-अमले की उपलब्धता नहीं देखी गई।


अभ्यास के दौरान रोजाना बच्चे गश खाकर गिर रहे हैं, जिसमें बुधवार को एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया। उसे क्रीड़ा अधिकारी ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया, लेकिन मौके पर स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद नहीं रहा।
- कंचन श्रीवास्तव, डीईओ, सतना
Pages: [1]
View full version: सतना में गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल दौरान एक दर्जन स्कूली बच्चे गश खाकर गिरे, कुछ लहूलुहान, भेजा अस्पताल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com