चंडीगढ़ मेयर चुनाव! आम आदमी पार्टी के पार्षदों को बोरिया बिस्तर बांधकर पंजाब पहुंचने का आदेश, किकरताल में रहेंगे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/jagran3-1769001229943.webpपार्षदों की नाराजगी थामने के इंतजाम शुरू, आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों को पंजाब भेज रही।
बलवान करिवाल, चंडीगढ़। मेयर चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई। वीरवार को नामांकन होना है। राजनीतिक दलों के अपने पार्षदों पर भरोसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी दल ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वीरवार को सीधे नामांकन कराने पहुंचा जाएगा। इससे पहले पार्षदों की नाराजगी थामने के इंतजाम शुरू हो गए हैं। आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों को पंजाब भेज रही है।
सूत्रों के अनुसार सभी पार्षदों को बोरिया बिस्तर बांध कर पंजाब पहुंचने के आदेश दे दिए गए हैं। यह आदेश सेक्टर-27 स्थित पंजाब सीवरेज जल बोर्ड भवन में सह प्रभारी डाॅ. सन्नी सिंह आहलूवालिया की अगुवाई में आयोजित मीटिंग में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आप के पार्षद पहले की तरह रोपड़ स्थित कीकरताल में ठहरेंगे। जिस पार्षद को मेयर प्रत्याशी बनाया जाएगा वीरवार को केवल उसे ही नामांकन कराने लाया जाएगा। बाकी पार्षद कीकरताल में रहेंगे। वहीं कांग्रेस की मीटिंग भी मेयर चुनाव को लेकर चल रही है।
पहले पार्टी कार्यालय में मीटिंग हुई। उसके बाद अध्यक्ष एचएस लक्की की अगुवाई में पार्षदों की बैठक हो रही है। इसमें आप को समर्थन देने से लेकर प्रत्याशी बनाए जाने तक पर मंथन हो रहा है। वहीं भाजपा भी अपने पार्षदों को एकजुट रख रही है।
Pages:
[1]