पुलिसकर्मियों का ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अन्य मामले में वसूली के आरोपित दो दारोगा सहित तीन लाइन हाजिर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/r-1200-1769000869479.webpफोटो- AI जेनरेटड
जागरण संवाददाता, मेरठ। सोशल मीडिया पर बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों का ट्रक चालक से पैसे लेते हुए वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो जीरो माइल के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/video-650-1769001090384.jpg
सोशल मीडिया पर एक मिनट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बाइक सवार दो पुलिसकर्मी एक ट्रक को रोककर उसके चालक से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में चालक कुछ पैसे गिनकर एक पुलिसकर्मी को देते हुए दिख रहा है। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बाइक पर बैठकर चलते जाते हैं। यह वीडियो जीरो माइल स्थित शिवाजी चौक के सामने की बताई गई है। एसपी यातायात राघवेन्द्र कुमार मिश्र का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वसूली के आरोप और विवेचना में लापरवाही बरतने वाले तीन दारोगा लाइन हाजिर
उधर, जानी खुर्द थाने के दो दारोगा के खिलाफ वसूली के आरोप लगाकर ग्राम प्रधानों ने शिकायत की। एसएसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर एसपी देहात को जांच सौंप दी। उसके अलावा दौराला थाने के दारोगा पर विवेचना में लापरवाही का आरोप है। तत्काल ही दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि जानी खुर्द थाने के दरोगा आकाश दीक्षित व दरोगा मोहन कुमार काफी समय से हल्का नंबर तीन देख रहे थे। उक्त दोनों दारोगा पर गोतस्करी कराने के आरोप लगाए गए।
हिंदू संगठनों ने क्षेत्राधिकारी सरधना को दारोगा पर वसूली का आरोप लगाया था। बताया था कि रकम वसूली करने के बाद गोकशी कराई जा रही है। छह गांव के ग्राम प्रधानों ने भी दोनों दारोगा के खिलाफ सीधे एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने बताया कि प्रथम जांच में दारोगा मोहनकुमार और आकाश दीक्षित को लाइन हाजिर कर दिया। घटना की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, दौराला थाने में तैनात दारोगा आलोक मिश्रा को 15 लाख की रकम के लेन-देन की विवेचना सौंपी गईं थी। उक्त विवेचना को चार माह तक लटका रखा गया। लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जांच सीओ दौराला को सौंप दी है।
Pages:
[1]