LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Bhagalpur News: फोरलेन पुल के अप्रोच रोड की बढ़ेगी चौड़ाई-लंबाई, मिलेगी 946.47 वर्गमीटर सरकारी जमीन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Fourlane-Bridge-1769003006443.webp

फोरलेन पुल के अप्रोच रोड की बढ़ेगी चौड़ाई-लंबाई (AI Generated Image)



जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे फोरलेन पुल के अप्रोच रोड की बढ़ेगी चौड़ाई व लंबाई, उपलब्ध कराई जाएगी 946.47 वर्गमीटर अतिरिक्त सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रालय की ओर से जमीन की मांग की गई है। जिसका नक्शा भी भू-अर्जन कार्यालय को सौपा गया था।

नक्शा के मुताबिक, जमीन की मापी कर ली गई है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होगी। बरारी की ओर 946.47 वर्गमीटर अतिरिक्त सरकारी भूमि की जरूरत है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 131बी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल बनाया जा रहा है। समानांतर सेतु की लंबाई 4.455 किलोमीटर की होगी। जिसमें नवगछिया की तरफ 35 मीटर अप्रोच होगा, लेकिन भागलपुर में बरारी की ओर अब 53 मीटर की जगह 77 मीटर अप्रोच रोड होगा।

यही नहीं, इसकी चौड़ाई 22 मीटर से बढ़कर 37 मीटर हो जाएगा। जमीन के संबंध में मोर्थ के परियोजना निदेशक ने जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि हाई लेवल एप्रोच रोड बनाने के लिए बरारी की ओर 946.47 वर्गमीटर अतिरिक्त सरकारी भूमि की जरूरत है।

फोरलेन पुल की स्वीकृति के समय ही राज्य सरकार को अपने संसाधनों से भूमि अधिग्रहण करने की शर्त रखी गई थी और बाद में परियोजना की संशोधित लागत लगभग 1110 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई। अब तकनीकी जरूरतों के कारण पुल से जुड़ने वाले अप्रोच रोड के लिए जमीन चाहिए।

विक्रमशिला सेतु को मजबूती देने के लिए हर पिलर की अलग डिजाइन बन रही है। जिससे पुल को मजबूती मिलेगी। सेतु के लिए 40 पिलर बनाए जा रहे हैं। पिलर का काम भी दो हिस्सों में कराया जा रहा है। इसके लिए निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला ने पुल के दोनों तरफ अपना यार्ड बनाया है।

बरारी यार्ड से 23 पिलर का काम होना है और नवगछिया की ओर बने यार्ड से 17 पिलर का काम कराया जा रहा है। 4.445 लंबाई वाली फोरलेन पुल का 2.4 किलोमीटर का काम बरारी यार्ड और दो किलोमीटर किमी का काम नवगछिया यार्ड की ओर से कराया जा रहा है।

हर पिलर की आपस की दूरी 100-110 मीटर के बीच रहेगी। वहीं पिलर का रेडियस (चौड़ाई) 9-11 मीटर के बीच की रहेगी।

40 पिलरों में अब तक 30 पिलरों का फाउंडेशन तैयार कर लिया गया है। नौ पिलरों पर काम चल रहा है। दो पिलरों को जोड़ने का काम जोड़ने की कार्रवाई चल रही है। गंगा की धार में 12 पिलर है। गंगा में भी पिलर का काम चल रहा है। 31 महीने समानांतर फोरलेन पुल निर्माण का कार्य चल रहा है।

2027 में फोरलेन पुल तैयार करने का दावा किया था, लेकिन हाल ही में मोर्थ से पिलर संख्या 14 की ड्राइंग को मंजूरी मिली है, जबकि पिलर का वेल बन गया है। ऐसे में अब मार्च-अप्रैल 2028 से पहले पुल चालू होने की उम्मीद है।

इधर, 40 पिलरों (जिसमें भागलपुर की ओर 23 व नवगछिया की तरफ 17 पिलर शामिल हैं) पर खड़े होने वाले समानांतर फोरलेन पुल के 30 पिलरों का फाउंडेशन तैयार हो चुका है। सुपर स्ट्रक्चर की लांचिंग का काम शुरू करा दिया जाएगा।

पुल बनाने वाली एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार 14 नंबर पिलर के ड्राइंग को मंजूरी मिलने के साथ अब किसी तरह बाधा नहीं है। पिलरों के कैब ढालने के बाद गर्डर चढ़ाने का काम किया जाएगा।

एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जितनी अतिरिक्त जमीन चाहिए उसकी मापी कराई गई है। जल्द ही जमीन उपलब्ध कराने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि साल 2027 तक पुल का काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
Pages: [1]
View full version: Bhagalpur News: फोरलेन पुल के अप्रोच रोड की बढ़ेगी चौड़ाई-लंबाई, मिलेगी 946.47 वर्गमीटर सरकारी जमीन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com