LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Gold Price Hike: पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सोना 5 लाख के पार, एक झटके में 12700 रुपये हुआ महंगा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Gold-Price-Hike-(1)-1769002632765.webp

Gold Price Hike: पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सोना 5 लाख के पार, एक झटके में 12700 रुपये हुआ महंगा



नई दिल्ली। सोने की कीमत भारत ही नहीं पड़ोसी पाकिस्तान में भी रफ्तार (Gold Price Hike) पकड़ रही है। भारत में सोना 1.5 लाख रुपये के पार जा चुका है। वहीं, पाकिस्तान में सोने की कीमत 5 लाख पाकिस्तानी रुपये को पार कर गई है। कुछ ही घंटों में पाकिस्तान में सोने की कीमतों में 12700 रुपये (Gold Rate in Pakistan) की बढ़ोतरी हुई है।

ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (APSGJA) के अनुसार, ग्लोबल रेट्स में बढ़ोतरी और निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी के कारण 24-कैरेट सोने की कीमत में अप्रत्याशित रूप से 12,700 रुपये प्रति तोला की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 506,362 रुपये पर पहुंच गया।
पाकिस्तान में पहली बार सोना पहुंचा 5 लाख के पार

पाकिस्तान में सोने की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट के ट्रेंड के आधार पर अक्सर बदलती रहती हैं। ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को पाकिस्तान में सोने की कीमत पहली बार 500,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति तोला को पार कर गई। कुछ ही घंटों में सोना 12,700 पाकिस्तानी रुपये महंगा (Gold Price Hike in Pakistan) हो गया।

इंटरनेशनल लेवल पर, सोने की कीमतें 127 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 4,840 डॉलर पर बंद हुईं, जो लगातार आर्थिक अस्थिरता और करेंसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच कीमती धातुओं की बढ़ती ग्लोबल डिमांड को दिखाती है।

इस बढ़ोतरी के बाद, पाकिस्तान में सोने का रेट प्रति तोला 506,362 पाकिस्तान रुपये हो गया, जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 10,888 पाकिस्तानी रुपये बढ़कर 444,123 पाकिस्तानी रुपये हो गई। एक तोला में 11.664 ग्राम होता है।
इंटरनेशनल कीमतों में उतार-चढ़ाव से पाकिस्तान में महंगा हुआ सोना

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेशनल कीमतों में उतार-चढ़ाव लोकल रेट्स को प्रभावित कर रहा है, जिससे सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा है और निवेशकों और खरीदारों दोनों के बीच चिंता पैदा हो रही है।

इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान में सोने की कीमतें बढ़ीं थी। बीते कल लोकल मार्केट में, सोने की कीमत प्रति तोला 4,300 रुपये बढ़कर 493,662 पाकिस्तानी रुपये हो गई थी।

इसी तरह, ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (APGJSA) द्वारा शेयर की गई कीमतों के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तान में 10 ग्राम सोना 3,686 पाकिस्तानी रुपये बढ़कर 423,235 पाकिस्तानी रुपये में बेचा गया।

यह भी पढ़ें- DA Hike News: 2 या 3 नहीं, डीए में 5% की हो सकती है बढ़ोतरी; कैलकुलेशन देख आ जाएगा लालच!
Pages: [1]
View full version: Gold Price Hike: पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सोना 5 लाख के पार, एक झटके में 12700 रुपये हुआ महंगा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com