deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बाराबंकी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 14 नगर निकायों में पटरियां खाली; दिखने लगीं चौड़ी सड़कें

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/C-447-1-LKO1044-458975-1769003077067-1769003087662.webp



जागरण टीम, बाराबंकी। नगर निकायों में अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को शुरू किया गया। पटरियों पर कब्जा, अवैध पार्किंग, अनधिकृत तौर पर लगीं होर्डिंग, पक्के निर्माण पर बुलडोजर चला। एक साथ बड़ी कार्रवाई से कब्जेदारों में अफरा-तफरी रही। जब अतिक्रमण हटा तो सिमट रहीं सड़कें चौड़ी दिखने लगीं। प्रशासन का यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।

नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में 176 छोटी होर्डिंग हटाई गईं। दो दुकानदारों के यहां प्रतिबंधित पालीथिन मिलने पर जुर्माना किया गया। कोतवाली से लेकर नेबलेट तिराहे, धनोखर चौराहे तक 32 ठेले और पटरी दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।

नगर पंचायत रामसनेहीघाट में बुलडोजर चला। अधिशाषी अधिकारी संतोष चौधरी ने पुलिस के साथ भिटरिया से सुमेरगंज तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे हटाए गए। कच्चे-पक्के निर्माण, ठेले, गुमटी व अन्य अस्थाई ढांचे ढहाए गए।

सिद्धौर के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। राहगीरों को चलना मुश्किल हो रहा था। ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने मुख्य मार्गों की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया। हैदरगढ़ के महराजगंज सड़क व बछरावां सड़क पर एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा व ईओ इंद्रभान ने अतिक्रमण हटवाया।

दरियाबाद पटरियां पूरी तरह से कब्जे में हैं। पटरी पर दुकान और सड़क तक सामान फैला होने से राहगीरों को समस्या होती है। सफदरगंज, टिकैतनगर और पूर्वी फाटक, स्टेशन रोड पर अतिक्रमण है। ईओ शीलू अवस्थी ने मुख्य तिराहे से लेकर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। नाले और सड़क की पटरी से अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त कराया।
देवा नगर पंचायत में अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मजार रोड, कुर्सी चौराहा और अन्य स्थानों पर अतिक्रमण को हटवाया गया। चबूतरे, टिन शेड और अन्य अस्थाई निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। ईओ संध्या मिश्रा मौजूद रहीं।
Pages: [1]
View full version: बाराबंकी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 14 नगर निकायों में पटरियां खाली; दिखने लगीं चौड़ी सड़कें

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com