cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

बिहार दारोगा परीक्षा में GK और Math सबसे बड़ी चुनौती, ठंड में भी अभ्यर्थियों के छूटे पसीने

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Bihar-SI-Exam-2026-1769003170076.webp

Bihar Police Recruitment: परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले कड़ी सुरक्षा जांच की गई। फोटो : जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Police Sub Inspector Exam: पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) पद की लिखित परीक्षा बुधवार को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा समाप्ति के बाद बाहर निकलते परीक्षार्थियों के चेहरों पर सवालों की कठिनाई साफ झलक रही थी।

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्नों ने दारोगा बनने की राह को और कठिन बना दिया। ठंड के मौसम में भी गणित के सवालों का जवाब देते समय पसीने छूट गए। खासकर करेंट अफेयर्स, समसामयिक घटनाओं और गणित के प्रश्नों को अधिक कठिन बताया गया।

चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से निकल रहे राकेश कुमार ने बताया कि प्रश्नों का स्तर अपेक्षाकृत कठिन था और जवाब देने में काफी समय लग गया। वहीं संतोष कुमार ने कहा कि वे लगभग 70 प्रतिशत प्रश्नों का ही उत्तर दे सके। कई अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के प्रश्नों को मिला-जुला बताया, जबकि गणित को सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना।

इधर, परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर थ्री-स्टेप जांच, बायोमेट्रिक सत्यापन और सीसीटीवी व जैमर की व्यवस्था की गई थी।

शहरी क्षेत्र के कई केंद्रों पर पहली पाली में दर्जन भर परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे, जिन्हें निर्धारित समय सीमा के बाद प्रवेश नहीं दिया गया। वे केंद्र पर तैनात कर्मियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन नियमों के तहत उन्हें वापस लौटना पड़ा।

परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। स्टेटिक दंडाधिकारी और प्रेक्षक की निगरानी में आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई। प्रशासन की सख्ती के बीच परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, लेकिन कठिन सवालों ने अभ्यर्थियों की परीक्षा जरूर ले ली।
Pages: [1]
View full version: बिहार दारोगा परीक्षा में GK और Math सबसे बड़ी चुनौती, ठंड में भी अभ्यर्थियों के छूटे पसीने

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com