मुख्यमंत्री ग्राम योजना से पौने चार करोड़ की सड़कें स्वीकृत, हापुड़ के लोगों को मिलेगी राहत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/road-banka-1769003251083.webpपौने चार करोड़ की सड़कें स्वीकृत हुई। सोशल मीडिया
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर में तहसील क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य को गति मिली है। मुख्यमंत्री ग्राम योजना अंतर्गत पौने चार करोड़ की सड़कें स्वीकृत हुई है। सड़कों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को राहत मिलेगी। सड़कों का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ शुरू करा दिया गया है।
विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने बताया कि क्षेत्र की जनता के हित में विकास कराया जाना प्राथमिकता है। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत मध्य गंग नहर की पटरी सैदपुर से जनपद मेरठ की सीमा पुलिस चैक पोस्ट तक 64 लाख 44 हजार से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। दो जिलों को जोड़कर समय और दूरी की बचत होगी।
इसी योजना में सौगढ़ से कल्याणपुर महादेव मंदिर को जोड़ती हुई मध्य गंग नहर से मिलेगी। सड़क के निर्माण में 71 लाख रुपए की लागत आएगी। कल्याणेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर पर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते जाते है।
विधायक ने बताया कि मस्त राम कुटी के बराबर से अब्दुल्लापुर रोड तक सड़क का निर्माण एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से शुरू करा दिया गया है। खादर में सड़क से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
विधायक ने बताया कि सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में खुशहाली आएगी। गंगा स्नान मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम से राहत दिलाने के लिए मेला रोड की बाधा भी हट गई है। सेंचुरी से एनओसी मिल गई है। सड़क का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा।
Pages:
[1]