cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

3 साल में तीन गुना बढ़े प्राइवेट जेट, 10 गुना वायु प्रदूषण; दावोस में ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/World-Economic-Forum-1769003394738.webp

दावोस में निजी जेट से प्रदूषण पर ग्रीनपीस का विरोध।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में दुनियाभर के नीति निर्धारक जलवायु, एआई, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं।

इस दौरान कई राजनेता और अधिकारी यहां निजी जेट से पहुंच रहे हैं, जो 10 गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। अब यह बहस का मुद्दा बन गया है।
दावोस में निजी जेट से प्रदूषण पर ग्रीनपीस का विरोध

ग्रीनपीस के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। इनके अनुसार, बीते साल दावोस के आसपास के 7 एयरपोर्ट पर निजी उड़ानों की आवाजाही 3 साल में 3 गुना तक बढ़ गई थी।

2025 के सम्मेलन में निजी उड़ानें सामान्य से 709 ज्यादा थीं। ये संख्या 2024 में 628 और 2023 में महज 227 थी।
Pages: [1]
View full version: 3 साल में तीन गुना बढ़े प्राइवेट जेट, 10 गुना वायु प्रदूषण; दावोस में ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com