LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

पाइपलाइन गैस आपूर्ति का सपना जल्द होगा साकार, बेतिया में गैस कंट्रोल स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Pipe-Natural-gas-1769004468463.webp

BPCL Gas Pipeline:गैस कंट्रोल स्टेशन की स्थापना के लिए तीन स्थानों पर भूमि चिह्नित कर ली गई है। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bettiah Piped Gas Supply: नगर में पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर गैस आपूर्ति का सपना अब जल्द साकार होने वाला है। गैस कंट्रोल स्टेशन की स्थापना को लेकर जमीन की बाधा समाप्त हो गई है। नगर निगम क्षेत्र में गैस आपूर्ति के लिए आवश्यक संरचना लगाने को लेकर तीन स्थानों पर भूमि चिह्नित कर ली गई है और अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से भूमि उपलब्ध कराने के अनुरोध के बाद अपर समाहर्ता द्वारा नगर निगम क्षेत्र के मंशा टोला बेलदारी, चेक पोस्ट और बानुछापर में खाली पड़ी जमीन को गैस कंट्रोल स्टेशन के लिए उपयुक्त माना गया है। अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि भूमि चिह्नित कर ली गई है और शीघ्र ही अधिग्रहण से संबंधित अंतिम रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन के जरिए घरेलू गैस आपूर्ति को लेकर पाइप बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो गईं, तो अगले वित्तीय वर्ष में नगरवासियों को पाइपलाइन गैस की सुविधा मिलने लगेगी।
भारत पेट्रोलियम को मिली जिम्मेवारी

शहर में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस वितरण की जिम्मेवारी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश घरों में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। अब इन्हें मुख्य पाइपलाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल यह सुविधा शहरी क्षेत्र तक सीमित रहेगी, लेकिन भविष्य में इसका विस्तार ग्रामीण इलाकों में भी किया जाएगा।
सिलेंडर से सस्ती होगी गैस

पाइपलाइन के माध्यम से मिलने वाली गैस सिलेंडर की तुलना में सस्ती होगी। उपभोक्ताओं को गैस खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी। घरों में लगे मीटर के जरिए खपत का आकलन होगा और मासिक बिल के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
क्या होता है गैस कंट्रोल स्टेशन

गैस कंट्रोल स्टेशन शहर में गैस प्रवेश का मुख्य केंद्र होता है। यहीं से हाई प्रेशर गैस को शहर की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में भेजा जाता है। इसमें प्रेशर रेगुलेटर, मीटरिंग सिस्टम और सेफ्टी वाल्व लगे होते हैं। आपात स्थिति में पूरे इलाके की गैस आपूर्ति को यहीं से नियंत्रित या बंद किया जा सकता है।
Pages: [1]
View full version: पाइपलाइन गैस आपूर्ति का सपना जल्द होगा साकार, बेतिया में गैस कंट्रोल स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com