LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Dhurandhar Box Office Collection: पाई-पाई को मोहताज हुई धुरंधर, वीक डे में कमाई के लिए तरसी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/dhurandharcollectionday48-1769002979934.webp

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली धुरंधर अब अपने आखिर दिन गिन रही हैं। अब फिल्म की कमाई पहले जैसी नहीं हो रही है और इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसका बहुत कारण है कि सुपरस्टार रणवीर सिंह की ये फिल्म सिनेमाघरों में डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त गुजार चुकी है।

रिलीज के 48वें दिन एक बार फिर से धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कटौती नजर आई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुधवार को धुरंधर ने कितनी कमाई कर ली है।
48वें दिन धुरंधर की कमाई

5 दिसंबर 2025 को धुरंधर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी अनूठी छाप छोड़ी। हालांकि, अब धुरंधर के कलेक्शन में कमी देखने को मिल रही है। रिलीज के 48वें दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तक धुरंधर ने सातवें बुधवार को करीब 1 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो पिछले दिनों की तुलना में बेहद कम है।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Day 47 Collection: अंतिम वक्त में घातक निकला धुरंधर, 47वें दिन की कमाई से पलटा पूरा खेल

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/dhurandhar-collection-day-40-collection-1769004580154.jpg

धुरंधर की कमाई के इन ताजा आंकड़ों को मद्देनजर रखते हुए ये कहा जा सकता है कि अब बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का जलवा खत्म होने जा रहा है। गौर किया जाए धुरंधर के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह 886 करोड़ के पास पहुंच गया है। हालांकि, 250 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी धुरंधर को इससे कुछ ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि फिल्म पहले से ही मुनाफे में चल रही है।
धुरंधर का अनोखा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई के मामले में धुरंधर हिंदी सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बन गई है। इसके अलावा धुरंधर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल निर्देशक आदित्य धर की ये मूवी रिलीज के पहले दिन से लेकर 28वें दिन तक लगातार डबल डिजिट में कलेक्शन करने वाली एकमात्र फिल्म रही है। मालूम हो कि आने वाले समय में रणवीर सिंह धुरंधर 2 में नजर आएंगे, जिसे 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar TV Premiere: बॉक्स ऑफिस और ओटीटी के बाद अब टीवी प्रीमियर से होगी मोटी कमाई, मेकर्स ने बनाया खास प्लान
Pages: [1]
View full version: Dhurandhar Box Office Collection: पाई-पाई को मोहताज हुई धुरंधर, वीक डे में कमाई के लिए तरसी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com