यूपी के इस जिले में दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं की रुक सकती है स्कॉलरशिप, स्कूलों की लापरवाही बनी वजह
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/scholarship-1769007197742.webpजागरण संवाददाता, रायबरेली। जनपद के 96 उच्च विद्यालयों ने 2294 छात्र-छात्राओं का डाटा समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, इसके चलते विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुक सकती है। समाज कल्याण अधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों को 27 जनवरी तक बच्चों का डाटा अपलोड कराने की चेतावनी दी है।
हर वर्ग के जरूरतमंद छात्र-छत्राओं की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है, जिससे उनकी शिक्षा में पैसे की कमी अवरोध न बने। अधिकतर यह योजनाएं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जाती हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन किया। कई माह बीतने के बाद भी महाविद्यालय स्तर पर सामान्य वर्ग के 1090 व एससी के 1204 छात्र-छात्राओं के आवेदन लंबित हैं।
प्रधानाचार्यों ने अभी तक समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया है। इसके चलते 2294 बच्चों की छात्रवृत्ति रुक सकती है, जबकि डाटा भेजने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है।
समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने कहा कि सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि सभी लंबित आवेदन का डाटा 27 जनवरी तक भेज दें। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रायबरेली से बांदा का सफर हुआ आसान, शुरू हुई रोडवेज बस सेवा
Pages:
[1]