गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की हाई-टेक निगरानी, पहली बार एआई स्मार्ट चश्मों से होगी अपराधियों की पहचान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Republic-day-security-1768825717847-1769007911022-1769007924486.webpफाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेगी। इन चश्मों में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगा होगा, जो पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से सीधे जुड़ा रहेगा और मौके पर ही संदिग्ध या वांछित अपराधियों की पहचान कर सकेगा।
सतर्कता और प्रतिक्रिया क्षमता दोनों बढ़ेंगी
नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, ये स्मार्ट चश्मे भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी व्यक्ति के चेहरे को स्कैन कर कुछ ही सेकंड में उसे पुलिस रिकार्ड से मिलान करेंगे। जैसे ही कोई मिलान होता है, चश्मा पहनने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा, जिससे बिना किसी देरी के कार्रवाई की जा सकेगी। इस तकनीक से मौके पर पहचान की प्रक्रिया में तेजी आएगी और मैन्युअल जांच पर निर्भरता कम होगी। इससे ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सतर्कता और प्रतिक्रिया क्षमता दोनों बढ़ेंगी।
संदिग्धों पर नजर रखने में मददगार
यह पहल दिल्ली पुलिस की व्यापक तकनीक-आधारित सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन सर्विलांस, फेशियल रिकग्निशन साफ्टवेयर और एआइ आधारित एनालिटिक्स शामिल हैं। परेड रूट, एंट्री प्वाइंट्स, सार्वजनिक दर्शक स्थल और ट्रांजिट हब पर तैनात पुलिसकर्मी इन स्मार्ट चश्मों का उपयोग करेंगे। पुलिस के मुताबिक, इस कदम से गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
कैसे काम करते हैं स्मार्ट चश्मे?
दिल्ली पुलिस ने स्वदेशी कंपनी अजना लेंस के साथ मिलकर इन स्मार्ट चश्मों को तैयार किया है। यह स्मार्ट चश्मे ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट होंगे। इसमें एक कैमरा लगा रहेगा जो फैस रिकग्निशन सिस्टम से लैस होगा, जो आसपास सभी संदिग्धों पर नजर रखेगा। जैसे ही कोई संदिग्ध आपराधिक डाटाबेस से मैच खाएगा तो चश्मे की मदद से उसके चहरे पर लाल रंग का फाेकस दिखाकर अलर्ट कर दिया जाएगा।
हुलिया बदलने पर भी पकड़े जाएंगे
इस स्मार्ट चश्मे की खासियत यह है कि यह अपराधियों की बीस साल पुरानी तस्वीर भी एआइ की मदद से मेच कर सकता है। अकसर देखा जाता है कि वांछित अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लेते हैं। इस स्मार्ट चश्मे की मदद से उनकी पहचान करने में आसानी होगी और पुलिस का काम भी आसान होगा।
यह भी पढ़ें- पांच साल में 16 प्रतिशत घटा दिल्ली का पीएम 10, लक्ष्य से छह प्रतिशत पीछे; NCAP की रिपोर्ट में हवा में सुधार का दावा
Pages:
[1]