deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

मैट्रीमोनियल साइट फ्रॉड से सावधान! बेटी के लिए मिला डाक्टर वर, वधू के गृह दोष शांत कराने के नाम ठगे 75 लाख

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Unnao-Matrimonial-Site-Fraud-1769009480245.webp



जागरण संवाददाता, उन्नाव। अगर आप भी मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता खोज रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ठगों पर इस पर नजर है। कहीं आप भी ठगों के शिकार में न फंस जाएं। एक ऐसा ही मामला उन्नाव में आया है। बेटी के लिए डाक्टर वर खोजना परिवार को महंगा पड़ गया। उसने परिवार से 75 लाख रुपये ठग लिए।

शहर के मुहल्ला सिविल लाइंस की एक महिला को बेटी की शादी के लिए डाट काम पर रिश्ता देखना महंगा पड़ गया। झारखंड में रहने वाले वर पक्ष ने फोन पर बातचीत के दौरान बेटी की कुंडली में गृह दोष बता उसे ठीक कराने व नए नर्सिंगहोम के रजिस्ट्रेशन के नाम पर कई बार में 75 लाख रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। जिन नंबरों से वर पक्ष के लोगों से बात हुई थी, उन्हें सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन खंगाली जा रही है।


पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे बेटी की शादी करनी है। इसके लिए उसने नवंबर 2025 में एक डाट काम पर रिश्ता देखा। डाट काम पर रौनिक राय नाम के व्यक्ति की प्रोफाइल दिखी। बायोडाटा में दिए गए नंबर पर जब काल कर वार्ता की तो दूसरे पक्ष ने शादी के लिए हामी भर दी। दो बार हुई वार्ता में रौनिक राय के पिता विद्यासागर राय ने बेटी की कुंडली ली। इसके बाद कुंडली में गृह दोष बता उसे दूर कराने के लिए पूजा कराने व आचार्य को देने के नाम पर पांच लाख रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।

कुछ दिन बाद गृह मैत्री में दोष बता पूजा-पाठ के नाम पर फिर से 10 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद बेटे के नर्सिंगहोम के रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये ले लिए। आरोप है 26 नवंबर से 19 दिसंबर 2025 तक ठगों ने 75 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी का एहसास होने पर जब रुपये की मांग की तो जान से मारने की धमकी दी। साइबर थाना पुलिस ने डा. रौनक राय और उसके पिता विद्यासागर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। साइबर टीम के एक्सपर्ट तरुण ने बताया कि जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: मैट्रीमोनियल साइट फ्रॉड से सावधान! बेटी के लिए मिला डाक्टर वर, वधू के गृह दोष शांत कराने के नाम ठगे 75 लाख

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com