उरई में माघ मेले में गए किसान के घर से एक करोड़ की चोरी, चोरों ने तसल्ली से लड्डू खाकर ले गए 58 तोला सोने व 3 किलो चांदी के जेवरात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Major-Theft-in-Orai-1769010488905.webpजागरण संवाददाता, उरई। एट थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी किसान 13 जनवरी को माघ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज चला गया। घर में ताला लगा होने पर चोर घर की अलमारी में रखी 58 तोला सोने व 3 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। बुधवार की दोपहर को किसान जब वापस लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर अलमारी खुली पड़ी रही और सामान बिखरा मिला। करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस जांच में जुटी है और मामला संदिग्ध मान रही है।
ग्राम पिंडारी निवासी गजेंद्र सिंह 13 जनवरी को माघ मेला प्रयागराज गए थे। वह बड़े किसान हैं। इस दौरान उनकी पत्नी रजनी देवी और पुत्र हेमेंद्र उरई में थे। घर में ताला लगा हुआ था। 21 जनवरी को जब गजेंद्र सिंह प्रयागराज से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के गेट खुले थे और अलमारी समेत सभी जगह का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में पत्नी के करीब 30 तोला सोने के जेवरात और बहू के 28 तोला सोने के जेवरात गायब थे। इसके अलावा वहीं पर रखी तीन किलो चांदी के जेवरात भी चोर चोरी कर ले गए। बुधवार की दोपहर को एट थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
घर के खाए लड्डू, नहीं तोड़ सके दीवार की तिजोरी
चोरों ने घर के किचन में रखे तिल व अन्य प्रकार के लड्डू भी आए और किसान का सामान भी बिखरा गए हैं। साथ ही दीवार में एक अलमारी लगी थी उसका लाट नहीं तोड़ा गया है जबकि उसके लाकर में कुछ भी सामान नहीं रखा था। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है।
किसान के घर से चोरी की सूचना पर जांच की गई है। शिकायती पत्र में काफी सामान चोरी होना बताया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध हो सकता है।
परमेश्वर प्रसाद, सीओ कोंच
Pages:
[1]