deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Delhi Water Supply: दिल्ली में सुधरेगी पानी की सप्लाई, 600 टैंकर किराये पर लेगा जल बोर्ड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Delhi-Jal-Board-tanker-1769012973832.webp

पानी सप्लाई के लिए जाता हुआ दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर। फाइल फोटो सौजन्य- NDMC



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने वायु प्रदूषण से संबंधित पाबंदियों का पालन करने और पानी की आपूर्ति बेहतर बनाने की कोशिशों के तहत 600 इलेक्ट्रिक पानी के टैंकर शामिल करने का फैसला किया है। दिल्ली जल बोर्ड की 176वीं बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।

इस फैसलों का सीधा असर खासकर अनधिकृत और वंचित इलाकों में जल आपूर्ति, स्वच्छता और दीर्घकालिक जल योजना पर पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जल मंत्री वर्मा ने कहा कि ये निर्णय तकनीक आधारित, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित शासन की दिशा में एक स्पष्ट बदलाव को दर्शाते हैं, जिसका उद्देश्य अनियंत्रित व्यवस्थाओं को समाप्त करना और सेवा वितरण में सुधार लाना है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/Delhi-Water-Crisis-1769012927720.jpg

टैंकर से पानी भरते लोग। फाइल फोटो- जागरण

मंत्री ने कहा है कि यह कोई अस्थायी व्यवस्था नहीं है, बल्कि एक स्ट्रक्चरल सुधार है। 600 नए टैंकरों में से 300 पानी की कमी वाले इलाकों में मुफ्त रिहायशी इलाकों के लिए होंगे, जबकि बाकी 300 व्यावसायिक और इंस्टीट्यूशनल इलाकों के लिए रेगुलर पेमेंट के आधार पर सर्विस देंगे।

वर्मा ने कहा कि हम प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं को खत्म कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पानी लोगों तक सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। ये टैंकर स्टेनलेस स्टील टैंक और रियल-टाइम जीपीएस -आधारित मॉनिटरिंग से लैस होंगे।

निवासी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए टैंकर बुक और ट्रैक कर सकेंगे। दिल्ली जल बोर्ड फिलहाल मुख्य रूप से पानी की कमी वाले रिहायशी इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिए लगभग 1,000 टैंकर चलाता है। यमुना के कायाकल्प की दिशा में एक और अहम फैसले में बोर्ड ने जिंदपुर में एक डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।
Pages: [1]
View full version: Delhi Water Supply: दिल्ली में सुधरेगी पानी की सप्लाई, 600 टैंकर किराये पर लेगा जल बोर्ड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com