Chikheang Publish time Yesterday 22:01

तमिलनाडु चुनावों से पहले NDA में लौटी दिनाकरन की AMMK, क्या बदल जाएगी तमिलनाडु की सियासी समीकरण?

Tamil Nadu Elections 2026: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AMMK) बुधवार (21 जनवरी) को फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई। AMMK कुछ महीने पहले अन्नाद्रमुक (AIADMK) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर धोखेबाजी का आरोप लगाकर गठबंधन से बाहर निकल गई थी। AIADMK में काफी समय से जारी कई विवादों के बाद इस संकट के समाप्त होने के संकेत दिख रहे हैं। इसी के तहत पार्टी प्रमुख ईके पलानीस्वामी ने दिनाकरन का NDA में स्वागत किया।



AMMK के संस्थापक ने भी \“दिल से धन्यवाद\“ कहा। लेकिन यह भी स्वीकार किया कि AIADMK और उनके बीच भाईयों के जैसी लड़ाई थी। दिनाकरन पहले AIADMK में भी रह चुके हैं। दिनाकरन ने BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इसके बाद औपचारिक रूप से दोबारा NDA में शामिल हो गए।



पीयूष गोयल ने किया स्वागत




संबंधित खबरें
Simran Bala: कौन हैं कश्मीर की \“शेरनी\“ सिमरन बाला? 26 साल की असिस्टेंट कमांडेंट रिपब्लिक डे परेड में पुरुषों की CRPF टुकड़ी का करेंगी नेतृत्व अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 10:21 PM
केरल, तमिलनाडु के बाद कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने भी विधानसभा को संबोधित करने से किया इनकार! अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 7:42 PM
Bengal SIR Row: \“कब्र से खींचकर बाहर निकालूंगा...\“; TMC विधायक का भड़काऊ बयान, मुख्य चुनाव आयुक्त को दी धमकी अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 7:56 PM

दिनाकरन का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि NDA साथ मिलकर तमिलनाडु में DMK गठबंधन को हराएगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हैं कि उनके मित्र और वरिष्ठ नेता दिनाकरन राजग परिवार में लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि दिनाकरन 2004-2007 के दौरान उनके पिता के साथ राज्यसभा सदस्य रहे थे। तब से उन्होंने दिनाकरन के अच्छे काम, लोकप्रियता और नेतृत्व कौशल को देखा है।



तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी गोयल ने कहा कि AIADMK के नेता पलानीस्वामी, पीएमके के अंबुमणि रामदास और NDA के अन्य सभी सहयोगी मिलकर भ्रष्ट DMK सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अंबुमणि नेतृत्व वाले पीएमके के गुट ने 7 जनवरी को NDA में शामिल होने की घोषणा की थी।



पलानीस्वामी भी गदगद



अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम की NDA में वापसी के समय गोयल के साथ मौजूद नहीं रहे पलानीस्वामी ने दिनाकरन का गठबंधन में स्वागत किया। AIADMK महासचिव ने कहा कि दिनाकरन दुष्ट शक्ति DMK के तानाशाही शासन को उखाड़ फेंकने, उसकी वंशवादी राजनीति को खत्म करने और फिर से अम्मा (जे. जयललिता) का स्वर्णिम शासन लाने के लिए NDA में शामिल हुए हैं।



पलानीस्वामी ने कहा कि लोगों के कल्याण को लक्ष्य बनाकर वे सभी मिलकर जनता को बचाने और DMK के परिवारवादी शासन से तमिलनाडु को मुक्ति दिलाने के लिए एकजुट हों। तमिलनाडु BJP के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एएमएमके के NDA में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इससे बहुत खुशी मिली है।



उन्होंने कहा कि एएमएमके महासचिव दिनाकरन के गहन राजनीतिक अनुभव और कुशल रणनीतियां आगामी विधानसभा चुनावों में जनविरोधी DMK शासन को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। NDA में शामिल होने के अपने फैसले पर दिनाकरन ने कहा कि AIADMK के साथ उनके बीच केवल भाईयों जैसी प्रतिद्वंद्विता थी।



दिनाकरन बोले- \“AIADMK के साथ भाइयों जैसी लड़ाई थी\“



दिनाकरन ने कहा, “जो लोग समझौता करते हैं, वे हारते नहीं। उनके और AIADMK के बीच जो भी था, वह केवल भाइयों जैसी लड़ाई थी। वे एकजुट होकर तमिलनाडु में जनता की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।“ पलानीस्वामी की ओर से स्वागत किए जाने पर दिनाकरन ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री का दिल से धन्यवाद करते हैं। दिनाकरन ने सितंबर 2025 में NDA छोड़ दिया था।



ये भी पढ़ें- Bengal SIR Row: \“कब्र से खींचकर बाहर निकालूंगा...\“; TMC विधायक का भड़काऊ बयान, मुख्य चुनाव आयुक्त को दी धमकी



उन्होंने धोखेबाजी का आरोप लगाया था। लेकिन किसी का नाम नहीं लिया था। पूर्व सांसद दिनाकरन और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी रहीं उनकी चाची वीके शशिकला को 2017 में पलानीस्वामी के AIADMK सह-समन्वयक और पन्नीरसेल्वम के समन्वयक रहते हुए पार्टी से निकाल दिया गया था। पन्नीरसेल्वम को भी 2022 में पार्टी की महापरिषद ने निकाल दिया था। बाद में दिनाकरन ने एएमएमके की स्थापना की। फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा भी रहे।
Pages: [1]
View full version: तमिलनाडु चुनावों से पहले NDA में लौटी दिनाकरन की AMMK, क्या बदल जाएगी तमिलनाडु की सियासी समीकरण?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com