मुजफ्फरपुर में परीक्षार्थियों ने पवन और अवध-असम एक्सप्रेस में जमा लिया कब्जा, आम यात्री देखते रहे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/muzaffarpur-exam-news-1769015559748.webpमुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन में होने के लिए यात्रियों की भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में परीक्षा स्पेशल ट्रेन खुलने के बाद भी जंक्शन पर खतरनाक भीड़ देखने को मिली। अवध-असम एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनों में अभ्यर्थियों ने कब्जा जमा लिया, जिससे सुरक्षा और आम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। दोपहर बाद की परीक्षा समाप्त होते ही स्थिति और भी गंभीर हो गई, कई छात्रों ने बर्थ पाने के लिए रेल लाइन की दूसरी तरफ से चढ़ने की कोशिश की।
जानजोखिम में डाल ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास
मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी पवन एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में परीक्षार्थियों ने भीड़ बढ़ गई। परीक्षा दो पालियों में होने के कारण भीड़ थोड़ी बंट गई। लेकिन दोपहर बाद वाली परीक्षा खत्म होने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर काफी भीड़ हो गई। जिसको जहां मन किया, ऐसी से लेकर स्लीपर, जनरल, सभी में कब्जा जमा लिया।
कई अभ्यर्थी जानजोखिम में डाल रेल लाइन की दूसरी तरफ से चढ़ने का प्रयास किया। परीक्षा स्पेशल तुरंत फूल हो गया। जो अभ्यर्थी बच गए वे अवध-असम एक्सप्रेस, पवन सहित कई ट्रेनों में जबरन चढ़े। इस दौरान आम यात्रियों को अपनी बर्थ तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। अत्यधिक भीड़ के चलते कुछ लोग छूट भी गए। हालांकि आरपीएफ, जीआरपी मुस्तैदी से लोगों पर नजर रखी हुई थी।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन के बावजूद उमड़ी भारी भीड़
मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए दोपहर 3:30 बजे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा के अभ्यर्थियों ने पवन एक्सप्रेस और अन्य नियमित ट्रेनों में भी कब्जा जमा लिया। परीक्षा दो पालियों में होने के कारण थोड़ी भीड़ बंटी, लेकिन दोपहर बाद वाली परीक्षा समाप्त होने के साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
रेललाइन की दूसरी तरफ से चढ़ने का खतरा
भीड़ इतनी अधिक थी कि कई अभ्यर्थी अपनी बर्थ पाने के लिए रेल लाइन की दूसरी तरफ से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कईयों ने जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सवार होने की कोशिश की। परीक्षा स्पेशल ट्रेन तुरंत भर गई और जो अभ्यर्थी बच गए, उन्होंने अवध-असम एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनों में जबरन चढ़ने का प्रयास किया।
आम यात्रियों की परेशानी
भीड़ के चलते आम यात्री अपनी निर्धारित बर्थ तक पहुंचने में काफी परेशान हुए। कई लोग अपनी ट्रेन छूट जाने का डर भी महसूस कर रहे थे। हालांकि, रेलवे पुलिस बल—आरपीएफ और जीआरपी—मुस्तैदी से स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, जिससे किसी बड़े हादसे से बचा जा सका।
परीक्षा का दबाव और यात्री व्यवस्थाएं
परीक्षा के कारण अचानक उमड़ी भीड़ और अपर्याप्त ट्रेन व्यवस्था ने जंक्शन पर एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे समय में अतिरिक्त ट्रेन या विशेष बर्थ की व्यवस्था अभ्यर्थियों और आम यात्रियों दोनों के लिए राहत दे सकती है।
Pages:
[1]