पूरी दिल्ली में बिछेगा लंबे-लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का जाल, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति; जीवन होगा आसान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Elevated-corridor-(2)-1769016307922.webpदिल्ली के हर इलाके में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली का आने वाला समय लंबे लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का हाेगा। दिल्ली में हर तरह लंबे लंबे एलिवेटेड कारिडोर नजर आएंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के हर इलाके में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं या बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है। विशेषज्ञों की मानें ताे अब दिल्ली में लंबे-लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर बनाकर ही यातायात की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है। लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता दिनेश कुमार की मानें तो लंबे लंबे कारिडोर अब समय शहर की जरूरत है।
इसी क्रम में दिल्ली सरकार अब उत्तरी दिल्ली में गुजर रहे सप्लीमेंटरी ड्रेन पर 17 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम करने जा रही है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना के लिए व्यवहार अध्ययन की मंजूरी दे दी है। जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगा। माना जा रहा है इससे उत्तरी दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर यातायात जाम और यातायात दबाव में कमी आएगी।
नया बना सहारनपुर एक्सप्रेस-वे शुरू
पूर्वी दिल्ली में उद्घाटन से पहले ही नया बना सहारनपुर एक्सप्रेस-वे शुरू कर दिया गया है। इससे उत्तरी पूर्वी दिल्ली इलाके को बड़ी राहत मिल गई है केंद्र सरकार का द्वारा बनाया गया यह एक्सप्रेस-वे अक्षरधाम से शुरू होता है। इसके शुरू होने से उत्तरी पूर्वी दिल्ली के इलाके के लाेगों के साथ साथ गाजियाबाद के लोनी की तरफ रहने वाले लोगों का भी जीवन आसान हो गया है।
दक्षिणी दिल्ली में डीएनडी से बदरपुर तक सिग्नल फ्री यातायात की सुविधा देने वाला दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे अगले कुछ माह में शुरू होने वाला है। इससे बदरपुर की ओर आने जाने वालों को बड़ी राहत मिल सकेगी। वहीं मेहरौली बदरपुर रोड पर बनने वाला पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर भी आने वाले समय में जनता को बड़ी राहत देने वाला होगा।
द्वारका एक्सप्रेस-वे से शुरू होने से बड़ी राहत
पश्चिमी दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस-वे से शुरू होने से जनता को बड़ी राहत मिली है। वहीं यूआर-दो ने पश्चिमी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने का काम किया है। इससे लोगों का जीवन आसान हुआ है। अब इसे अलीपुर से आगे बढ़ाकर यमुनापार करते हुए गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी से आगे तक ले जाने की योजना है।
कश्मीरी गेट से हरियाणा सीमा तक भी एक एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित है। यह कश्मीरी गेट से आगे जाने पर मुनक नहर के साथ गुजरेगा। माना जा रहा है कि इसके बनने से इस क्षेत्र में यात्रा समय में 40% तक की कमी आएगी और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा नानकसर से सोनिया विहार पार करते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए व्यवहार से अध्ययन के निर्देश हो चुके हैं।
7 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी
मध्य दिल्ली में पहाड़गंज से करोल बाग तक देशबंधु गुप्ता रोड पर करीब 7 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन के निर्देश जारी हो चुके हैं। वहीं बारापुला फेस-तीन एलिवेटेड कारिडोर पर भी काम तेज हो गया है। माना जा रहा है जून जुलाई तक यह परियोजना भी जनता को समर्पित हो सकेगी। आइएनए मार्केट से महिपालपुर तक के लिए भी एक एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- लुटियंस दिल्ली के रेस्तरां-होटल कारोबारियों को बड़ी राहत, NDMC ने खत्म किया हेल्थ लाइसेंस
Pages:
[1]