LHC0088 Publish time Yesterday 22:57

लापरवाही की हद पार, क्या मुजफ्फरपुर नगर निगम इंदौर जैसी त्रासदी का इंतजार कर रहा है?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/muz-news--1769017380364.webp

दूषित पेयजल से मुजफ्फरपुर में परेशानी। प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर मुजफ्फरपुर नगर निगम की कार्यप्रणाली कठघरे में है। यहां का नगर निगम इंदौर जैसी घटना का शायद इंतजार कर रहा है। इंदौर में दूषित पेयजल के कारण हुई घटना से नगर निगम सीख लेना तो दूर शिकायतों के बाद भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

नगर निगम शहर के गली-मोहल्लों में जलापूर्ति पाइपलाइन में हो रहे लीकेज की मरम्मत में लगातार लापरवाही बरत रहा है। लीकेज के कारण लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। शिकायत मिलने पर नगर निगम का जलकार्य शाखा और एजेंसी दोनों एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

ऐसे में लोग दूषित पानी के उपयोग को बाध्य हो रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण वार्ड-27 स्थित शिवपुर लेन नंबर तीन है, जहां पांच दिनों से पाइप लाइन में लीकेज है। हद तो इतनी है कि पार्षद भी अपने वार्ड में कार्य कराने में समक्ष नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच दिन से लीकेज मरम्मत की शिकायत की जा रही है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की गई। उन्होंने कहा कि निगम का कहना है कि लीकेज की मरम्मत संवेदक करेगा और संवेदक कह रहा नगर निगम।
संवेदक नहीं निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

नल जल योजना से पाइपलाइन एवं पंप लगाने का काम करने वाली एजेंसी या संवेदक को ही पांच सालों तक पंप खराब होने एवं पाइपलाइन में लीकेज होने पर मरम्मत का काम करना है, लेकिन दो-चार संवेदकों को छोड़ दें तो अधिकतर अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहे हैं।

बाध्य होकर निगम के जल कार्य शाखा को लीकेज ठीक करने का काम करना पड़ता है। एजेंसी की ओर से मरम्मत नहीं किए ने पर मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति सदस्य एवं वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू को भी बाध्य होकर पुरानी बाजार रोड में निगम से मिस्त्री बुलाकर लीकेज ठीक कराना पड़ा। इसी तरह हरिसभा रोड में रज्जू साह लेन के पास नाला से सटे नल-जल योजना से पाइप लाइन में लीकेज है, जिसकी मरम्मत नहीं हो रही है।

जल कार्य शाखा के प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पाइपलाइन एवं पंप का रखरखाव एवं लीकेज की मरम्मत नहीं करने पर दो दर्जन संवेदकों को नोटिस भेजा गया है, लेकिन संवेदक नोटिस का संज्ञान नहीं रहे हैं। नगर निगम की इस लापरवाही से न सिर्फ प्रभावित इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। महापौर निर्मला देवी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। शिकायत मिली दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: लापरवाही की हद पार, क्या मुजफ्फरपुर नगर निगम इंदौर जैसी त्रासदी का इंतजार कर रहा है?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com