भारत-अमेरिका में कब होगी ग्रेट ट्रेड डील? ट्रंप ने कर दिया फाइनल, पीएम मोदी की जमकर तारीफ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Modi-Trump-AI-1769020551673.webpपीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप की यह फोटो AI द्वारा बनाई गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर भरोसा जताया और कहा कि दोनों देशों के बीच एक अच्छी डील होने वाली है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक करीबी दोस्त और सम्मानित नेता बताया।
ट्रंप ने यह टिप्पणी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के 56वें सालाना शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के बाद भारतीय मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की। भारत-अमेरिका ट्रेड डील के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा- \“\“मेरे दिल में आपके प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है। वह एक शानदार इंसान और मेरे दोस्त हैं और हमारे बीच एक अच्छी डील होने वाली है।\“\“
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/modi-trmp-deal-1769021066433.jpg
इससे पहले, भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा था कि बहुप्रतीक्षित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते की पहली किस्त बहुत जल्द आने वाली है, हालांकि उन्होंने इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई।
बीटीए का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को आगे ले जाना
बीटीए का लक्ष्य भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा करना है। इस बातचीत की घोषणा सबसे पहले फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान की गई थी।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/trump-modi-1769021082000.jpg
हाल ही नौ जनवरी को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत और अमेरिका पिछले साल 13 फरवरी से ही एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तब से दोनों पक्षों ने एक संतुलित और आपसी फायदे वाले व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए कई दौर की बातचीत की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा था -\“\“कई मौकों पर हम डील के काफी करीब थे।\“\“
(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
Pages:
[1]