बिजनौर में फील्ड ऑफिसर फांसी लगाने का कर रहा था नाटक; प्रेमिका ने लटकाया, मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/suicide_fansi-1769021699379.webpसांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, चांदपुर (बिजनौर)। बजाज फाइनेंस के फील्ड आफिसर की हत्या उसके साथ रहने वाली प्रेमिका ने की थी। दोनों में विवाद के बाद फील्ड आफिसर ने पंखे से लटककर मरने का नाटक किया था। इस दौरान प्रेमिका ने उसे सच में लटका दिया, जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की और हत्या का राजफाश करते हुए आरोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।
रायबरेली के थाना लालगंज के गांव नकटुआ निवासी हरिओम सिंह चांदपुर नगर की ललता बिल्डिंग में हापुड़ जनपद के थाना कोतवाली देहात की रहने वाली शीतल के साथ लिव इन में रहे थे। शीतल स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में नूरपुर ब्लाक के मेहमदाबाद स्थिति स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत है। शीतल सोमवार रात हरिओम को गंभीर हालत में सीएचसी स्याऊ लेकर पहुंची थी।
चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के गले और शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिंग के साथ गला दबाना आया था। इसके बाद फिर से पोस्टमार्टम कराया गया। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि शीतल डेढ़ वर्ष से हरिओम के साथ रह रही थी। इस दौरान वह गर्भवती हुई और दिसंबर में उसका गर्भ किसी कारण से गिर गया था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद रहने लगा था।
15 जनवरी को भी दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर चली गई और 18 जनवरी को वापस आई थी। रात में एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। इसके बाद हरिओम ने जान देने का नाटक करते हुए विद्युत केबल की मदद से खुद को पंखे पर लटकाने का नाटक किया। गले में फंदा लगाते ही शीतल ने उसके पैरों पर लात मार दी, जिससे वह बेड से नीचे हो गया और वह फंदे पर लटक गया और उसकी जान चली गई।
हरिओम की मौत के कुछ देर के लिए शीतल कमरे से बाहर निकली और बाजार से घूमकर आने के बाद हरिओम की कंपनी के अधिकारियों को सूचना दे दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। मृतक के तहेरे भाई विपेंद्र बहादुर की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को शीतल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Pages:
[1]