LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

शामली में फर्जी जमीन कागजात से ठगी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, जीजा-साले समेत सात गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/arrest1-1769022539352.webp

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, शामली। सरकारी व प्राइम लोकेशन की जमीन दिखाकर उसके फर्जी कागजात तैयार कर 30 लाख रुपये ठगने वाले जीजा-साले समेत सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात लाख नगद, जमीन के फर्जी दस्तावेज, तीन मोबाइल, दो कार बरामद की हैं। गिरोह में 40 बदमाश हैं।

बुधवार को पुलिस लाइन में एसपी एनपी सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि रुड़की के गंगोत्री कुंज पनियाला रोड सुभाष नगर निवासी प्रापर्टी डीलर आदित्य कुमार सिंह ने उन्हें एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें बताया कि उसके पास छह दिसंबर 2025 को एक काल आई थी। उक्त व्यक्ति ने खुद को सोनवीर निवासी दिल्ली बताया था, और कहा था कि उनके परिचित लालाजी निवासी हापुड़ को शामली में हाईवे किनारे जमीन खरीदनी है।

25 दिसंबर को सोनवीर ने अंकित कुमार निवासी गांव काबड़ौत शामली का नंबर आदित्य को दिया था और कहा कि अंकित की जमीन हाईवे के किनारे है। आदित्य ने उससे बात कर एक जनवरी 2026 को शामली आकर अंकित के घर पर उसके रिश्तेदारों व परिचितों की मौजूदगी में भूमि की बात की। तब अंकित व अन्य ने उसे मेरठ हाईवे पर डेढ़ बीघा भूमि अपनी बताते हुए एक करोड़ पांच लाख 51 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से जमीन बेचना बताया। सभी बात तय होने के बाद उन्होंने शामली तहसील में बयाने के तौर पर 20 लाख रुपये ले लिए और जमीन की खसरा-खतौनी उसे देकर शपथ पत्र दे दिया।

बाद में सोनवीर व अन्य किसी ने फोन उठाने बंद कर दिए। आदित्य ने उक्त भूमि के कागजातों की जांच कराई तो पता चला कि फर्जी हैं। एसपी ने बताया कि आदर्श मंडी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच कर गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित राजीव कालखंडे व अंकित सिंह जीजा-साले हैं। आरोपितों ने बागपत के गांव निरपुड़ा निवासी प्रमोद कुमार से भी जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसकी सदमे के कारण मौत हो गई थी।
गिरफ्तार आरोपी

निखिल मलिक निवासी गांव भिक्का माजरा थाना भौराकला मुजफ्फरनगर हाल निवासी मुहल्ला रेलपार शामली
अशोक कुमार निवासी मुहल्ला हर्ष विहार निकट चमरी फाटक थाना कोतवाली नगर हापुड़
पुष्पेंद्र उर्फ पिंटू निवासी मुहल्ला लज्जापुरी निकट रामलीला ग्राउंड थाना कोतवाली नगर हापुड़
जगतपाल निवासी जसरूप नगर चंद्रलोक कालोनी थाना कोतवाली नगर हापुड़
रणजीत सिंह निवासी गांव दादरी थाना दौराला जनपद मेरठ
राजीव कालखंडे पुत्र सोमपाल निवासी गांव लिलौन शामली
अंकित सिंह पुत्र जसवीर निवासी गांव काबडौत शामली
Pages: [1]
View full version: शामली में फर्जी जमीन कागजात से ठगी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, जीजा-साले समेत सात गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com