Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

सरिता प्रकाश हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दरोगा की स्कॉर्पियो से फेंका गया था शव

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/arrest1-1769021998209.webp

सांकेतिक तस्वीर



संवाद सहयोगी, सोनपुर। वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के करताहा बुजुर्ग की नवविवाहिता सरिता प्रकाश की हत्या कर एक दरोगा के स्कॉर्पियो से बीते 17 जनवरी की मध्य रात्रि सोनपुर हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार में महिला के दरवाजे पर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने अलग अलग जगह पर छापेमारी कर भैसूर सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति से गहन पूछताछ के बाद पुलिस बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह जानकारी सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतीश कुमार ने दी। उन्होंने कहा सरिता प्रकाश हत्याकांड के मामले में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर करताहा बुजुर्ग निवासी जीतन सिंह, उसके पुत्र प्रिंस कुमार एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वैशाली मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिला में छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में जीतन सिंह सहित तीनों व्यक्ति शामिल हैं। गिरफ्तार किया गया प्रिंस कुमार ने स्कॉर्पियो से नवविवाहिता का शव उतारकर नीचे फेंका था। वहीं राकेश कुमार स्कॉर्पियो की पिछले सीट पर बैठा हुआ था। पुलिस गिरफ्तार किया गया आरोपी से गण पूछताछ के पश्चात बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है।

गोरतलब हो कि बीते 17 जनवरी की मध्य रात्रि सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार स्थित एक व्यक्ति के दरवाजे पर उसकी बेटी का शव फेंका हुआ है। शव की पहचान स्थानीय जयप्रकाश महतो की 28 वर्ष से पुत्री सरिता प्रकाश के रूप में हुई।

इंटरनेट मीडिया पर स्कॉर्पियो से शव फेंकने का विडियो प्रसारित हुआ। इस मामले में जय प्रकाश महतो ने करताहा बुजुर्ग निवासी लड़की के पति सत्येंद्र कुमार,भैसूर जीतन सिंह सहित पांच नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। बीते दिनों डीआईजी नीलेश कुमार सोनपुर के चिड़िया बाजार पहुंचकर सरिता प्रकाश के परिवार वालों से मुलाकात दुर्घटना की जानकारी ली।
दरोगा के ससुराल से बरामद किया गया था स्कॉर्पियो

बीते दिनों सदर एसडीपीओ टू गोपाल मंडल के नेतृत्व में करताहा थाना की पुलिस ने जलालपुर गांव दरोगा संतोष रजक के ससुर के दरवाजे पर से स्कॉर्पियो बरामद किया। सुचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने स्कॉर्पियो से खून के धब्बे और बाल बरामद किया।‌ बरामद स्कॉर्पियो दरोगा संतोष रजक की बताई गई है। जो पानापुर कांटी थाना में पदस्थापित है। पुलिस दरोगा की भूमिका की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
Pages: [1]
View full version: सरिता प्रकाश हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दरोगा की स्कॉर्पियो से फेंका गया था शव

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com