Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

JEE Main Exam 2026: सूत्र आधारित सवालों ने बढ़ाई चुनौती, गणित रहा सबसे कठिन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/JEE-Main-Exam-2026-1769024267460.webp

JEE Main Exam 2026:



जागरण संवाददाता, भागलपुर। JEE Main Exam 2026:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जनवरी सत्र) की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पारी सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक चली, जबकि दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर बरारी स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली। केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मिली जानकरी के मुताबिक दो पालियों में 813 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

[*]जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा शुरू, बियाडा स्थित आनलाइन केंद्र पर सुबह से रही भीड़
[*]दो पालियों में 813 में 24 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 789 रहे उपस्थित


जिसमें से 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 789उपस्थित रहे। वहीं परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। परीक्षार्थी गुरमीत ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सीधे प्रश्न कम पूछे गए। अधिकांश प्रश्न सूत्र आधारित थे, जिनके लिए गहरी समझ और स्पष्ट अवधारणा की आवश्यकता थी। गणित विषय में अवकलन के उपयोग से जुड़े कम प्रश्न रहे। सदिश बीजगणित और त्रिविमीय ज्यामिति से दो से तीन प्रश्न पूछे गए। द्विघात समीकरण, आव्यूह, समुच्चय एवं संबंध से भी प्रश्न शामिल थे। शंकु परिच्छेद और श्रेणी से जुड़े प्रश्न अपेक्षाकृत अधिक रहे।
प्रश्नपत्र संतुलित लेकिन गणित में कठिन

कुल मिलाकर प्रश्नपत्र संतुलित लेकिन गणित में कठिन माना गया। पटना से आए परीक्षार्थी विप्लव ने बताया कि भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के प्रश्न सामान्य स्तर के थे, जबकि गणित के प्रश्न अपेक्षाकृत कठिन रहे। वहीं मुंगेर के रवि ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था। उन्होंने कहा कि गणित के सवाल काफी कठिन थे, जबकि भौतिक और रसायन विज्ञान के प्रश्न आसान रहे। अच्छे अंक आने की उम्मीद है। परीक्षा 28 जनवरी तक चलेगी।
Pages: [1]
View full version: JEE Main Exam 2026: सूत्र आधारित सवालों ने बढ़ाई चुनौती, गणित रहा सबसे कठिन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com