महिलाओं के नाम बैंक खाता खुलवा 46 लाख की साइबर ठगी, असम और कर्नाटक से बेटिंग ऐप के माध्यम से लेनदेन, दो धराए
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/arrest-cyber-Thag-1769025576773.webpरामगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, रामगढ़। साइबर अपराध थाना पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा महिलाओं का बैंक खाता खुलवा कर तथा सिम निर्गत करवा कर साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों महिलाओं के खाते से असम और कर्नाटक से बेटिंग एप के माध्यम से साइबर ठग गिरोह ने 46 लाख 23 हजार 901 रुपये का अवैध लेन-देन किए हैं।
बुधवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि 20 जनवरी काे कुजू ओपी क्षेत्र की जमुआ करमा निवासी रूबी खातून पति इसराफिल अंसारी ने साइबर अपराध थाना, रामगढ़ में आवेदन दिया था।
इसमें उन्हाेंने बताया कि अपनी तीन गोतनी के नाम से इंडियन ओवरसिज बैंक, शाखा मरार, रामगढ़ में खाता खोलवाकर एवं सभी के नाम से एक-एक नया जियो कंपनी का सिम लेकर अबु तालिब, सरफराज उर्फ सोनु ने उन्हें धोखे में रखा।
आवेदन में बताया है कि बैंक खाता एवं सिम को अपने पास रखकर उसका दुरुपयोग कर साइबर अपराध कर रहा है। इस संबंध में साइबर अपराध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुण् मुख्यालय डीएसपी सह साइबर अपराध थाना प्रभारी चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया।
गठित एसआइटी द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के नामजद आरोपित को पूछताछ के लिए साइबर अपराध थाना ले डाया गया। पूछताछ के क्रम में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने पासबुक की जांच बैंक शाखा में जाकर की।
कई राज्यों में फैला था ठगों का मायाजाल
पाया कि उक्त तीनों महिलाओं के खाते से असम एवं कर्नाटक से बेटिंग एप के माध्यम से साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर कर 46,23,901 रुपये का अवैध लेन-देन साइबर गिरोह के आरोपितों द्वारा किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अबु तालिब, उम्र 29 वर्ष, पिता-मो कलाम उर्फ अब्बु कलाम, जरियो थाना-रजरप्पा तथा मो सरफराज उर्फ सोनु, उम्र 27 वर्ष, पिता मो रियासत, नईसराय बस्ती रामगढ़ का रहने वाला है। इनके पास से दो बैंक पासबुक व दाे मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा साइबर थाना के पुअनि दिगम्बर पांडेय, रंजीत कुमार यादव व विकास आर्यन के अलावा आरक्षी जितेन्द्र कुमार पासवान, तौफिक तथा तकनीकी शाखा, रामगढ़ के पुलिस कर्मी शामिल थे।
Pages:
[1]