भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड पर लोड होगा कम, शहर के पांच पार्क होंगे विकसित, 1050 पौधों से होगा हराभरा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Bhagalpur-The-burden-on-Sandis-Compound-will-be-reduced-1769026208028.webp15वें वित्त आयोग योजना के तहत योजना का उद्घाटन मेयर डा. बसुंधरा लाल एवं उपमेयर डा. सलाउद्दीन अहसन ने किया।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहरी क्षेत्र में पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर नगर निगम ने पौधरोपण पर जोर दिया है। इसके तहत शहर के पांच पार्क को विकसित किया जा रहा है। पटना के तर्ज पर शहरवासी को मोहल्ले में ही पार्क की सुविधा मिलेगी। पहले सैंडिस कंपाउंड पर शहरवासी निर्भर थे। लेकिन अब मोहल्ले के पार्क में ही सुबह व शाम टहलने के साथ स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। पार्क के नवनिर्माण को कार्य शुरू हुआ है। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के लिए गेंदखाना मैदान में 2.65 करोड़ की लागत से पार्क विकसित किया जा रहा है। इससे अलीगंज, मिरजानहाट, हुसैनाबाद आदि क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। टीएनबी कालेजिएट पार्क के विकसित होने से सराय, मंदीचक, नया बाजार व तातारपुर के लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं हाउसिंग बोर्ड में पार्क विकसित होने से बरारी क्षेत्र के लोगों को सैंडिस कंपाउंड आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पार्क हरा भरा हो इसके लिए पौधरोपण
शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण को लेकर नगर निगम अभियान चलाएगा। इसके लिए पांच पार्क सहित तालाब काे चिन्हित किया गया। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।विभाग से राशि की मांग की गई है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पौधरोपण की योजना है। गेंदखाना पार्क में 300 पौधे के लिए 13 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया जाना है। इसी के साथ नेहरू मेमोरियल तालाब में 100 पौधे के लिए पांच , हाउसिंग बोर्ड पार्क में 300 पौधे के लिए 13, टीएनबी कालेजिएट में 200 पौधे के लिए 10, लाजपत पार्क में 150 पौधरोपण के लिए सात समूह की महिलाओं को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। बांस से बने एक गार्डवाल पर 250 रुपये खर्च होगा। एक वर्ष तक पौधे के रखरखाव के लिए समूह की महिलाओं को 440 रुपये प्रतिदिन के दर पर भुगतान किया जाएगा।
[*]पौधरोपण को लेकर नगर निगम चलाएगा अभियान, पार्क में होगी हरियाली
[*]एक वर्ष तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पौधों का किया जाएगा देखभाल
[*]अमृत मित्र पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान
अमृत मित्र के अंतर्गत केंद्र सरकार की पहल
अमृत मित्र पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को लेकर भागलपुर नगर निगम ने परियोजना की स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इस अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए “वूमेन फार ट्री” थीम पर विशेष जोर दिया गया है। नगर निगम द्वारा शहर में चिह्नित स्थलों पर 1050 पौधों का वृक्षारोपण स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। इसके बाद लगाए गए पौधों की एक वर्ष तक देख-रेख भी इन्हीं महिलाओं द्वारा की जाएगी।
वहीं नगर निगम क्षेत्र के कुल 25 स्थलों पर लगाए गए पौधों की देख-रेख 48 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपी जाएगी। नगर निगम की ओर से चिह्नित स्थलों के लिए तैयार पांच प्रोजेक्ट अमृत 2.0 पोर्टल पर स्वीकृति के लिए अपलोड कर दिए गए हैं। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 36.28 लाख रुपये निर्धारित की गई है। नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक को पत्र भेजकर उक्त परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। स्वीकृति मिलने के बाद शहर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
16.41 लाख की नवनिर्मित सड़क का मेयर ने किया उद्घाटन शहर के वार्ड 18 में बुधवार को 16.41 लाख रुपये की लागत से दो योजनाओं का कार्य पूर्ण हुआ। 15वें वित्त आयोग योजना के तहत योजना का उद्घाटन मेयर डा. बसुंधरा लाल एवं उपमेयर डा. सलाउद्दीन अहसन ने संयुक्त रूप से किया। इनमें कसबा गोला घाट के पास सड़क एवं नाला निर्माण तथा बूढ़ानाथ महंत लेन में ढक्कन सहित आधुनिक नाला निर्माण कार्य शामिल है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ-साथ जलनिकासी की पुरानी समस्या से भी राहत मिलेगी।
उद्घाटन समारोह का संचालन वार्ड संख्या 18 की पार्षद कुमकुम द्विवेदी ने किया। मेयर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बेहतर जलनिकासी व्यवस्था और सुगम यातायात को प्राथमिकता दिया जा रहा है। नाला और सड़क निर्माण से जलभराव की समस्या दूर होगी, जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। मेयर कहा कि नगर विकास विभाग के सहयोग से भागलपुर को स्मार्ट और स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
Pages:
[1]