सोशल मीडिया पर नुस्खा देखना पड़ गया भारी, वजन घटाने के चक्कर में बोरैक्स खाने से छात्रा की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/dead-body-1769026800944.webpवजन घटाने के चक्कर में बोरैक्स खाने से छात्रा की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, मदुरई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वजन घटाने के खतरनाक नुस्खों ने एक और जान ले ली। तमिलनाडु के मदुरई में 19 वर्षीय कालेज छात्रा की बोरैक्स सेवन से मौत हो गई। छात्रा ने यह पदार्थ एक सोशल मीडिया वीडियो में बताए गए तरीके के अनुसार वजन कम करने के लिए लिया था।
पुलिस के अनुसार, मृतका कलैयारसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वजन घटाने के उपाय तलाश रही थी। इसी दौरान उसने यूट्यूब पर \“बोरैक्स से फैट पिघलाएं और शरीर पतला करें\“ शीर्षक वाला वीडियो देखा। इससे प्रभावित होकर उसने दवा की दुकान से बोरैक्स खरीदकर उसका सेवन किया।
इसके कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। शाम होते-होते पेट में तेज दर्द और मल में खून आने की शिकायत के साथ हालत गंभीर हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Pages:
[1]