नेपाल आम चुनाव में चार पूर्व प्रधानमंत्री मैदान में, केपी ओली इस जगह से ठोक रहे ताल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/jagran-photo-1769027071456.webpनेपाल आम चुनाव में चार पूर्व प्रधानमंत्री मैदान में (फोटो- एक्स)
पीटीआई, काठमांडू। नेपाल में जेन जी के विरोध प्रदर्शनों के बाद अब चुनाव होने हैं। पांच मार्च को होने वाले चुनावों के लिए चार पूर्व प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
अपदस्थ पीएम के पी शर्मा ओली झापा-5 से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल \“प्रचंड\“ ने रुकुम पूर्व से नामांकन दाखिल किया है। दो अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों, माधव कुमार नेपाल और बाबूराम भट्टराई ने क्रमश: रौतहट-1 और गोरखा-2 निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया है।
वहीं, नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता झाला नाथ खनाल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मैदान में सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं हैं। देश भर के तीन महापौरों ने भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
इन तीनों में प्रमुख और लोकप्रिय हैं काठमांडू महानगरपालिका के पूर्व महापौर बलेंद्र शाह \“बालेन\“, जिन्होंने पूर्वी नेपाल के झापा-5 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पद छोड़ दिया। अन्य दो हैं धरान उप-महानगरपालिका के महापौर हरका संपंग, जो सुनसरी-1 से चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही प्रचंड की बेटी रेणु दहल, जो भरतपुर महानगरपालिका की महापौर रह चुकी हैं और चितवन-3 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।
Pages:
[1]