Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

सारंडा को माओवादी मुक्त करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार, राउरकेला में CRPF डीजी की मौजदूगी उच्चस्तरीय बैठक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Rourkela-News-1769037103702.webp

सारंडा को माओवादी मुक्त करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा सीमा से सटे झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा सहित आसपास के माओवादी प्रभावित इलाकों को माओवाद-मुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी रणनीति पर काम और तेज कर दिया है।

राउरकेला पश्चिमांचल डीआईजी कार्यालय में आयोजित यह बैठक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आईजी अमितेंद्रनाथ सिन्हा की प्रत्यक्ष निगरानी में संपन्न हुई। बैठक में ऑपरेशन आईजी दीपक कुमार, डीआईजी तृप्तिकांत हाथी, केंद्रीय गुप्तचर विभाग के एडीजी राजेश सुवर्णो, डीआईजी भुवनेश्वर रेंज हरपाल सिंह, पश्चिमी क्षेत्र के डीआईजी बृजेश कुमार राय, राउरकेला के एसपी नितेश वाधवानी सहित सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट तथा केंद्रीय और राज्य खुफिया विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीमा क्षेत्र से माओवाद के खात्मे के लिए इस बैठक में एक ठोस ब्लूप्रिंट तैयार किया गया।

जिला पुलिस कार्यालय में करीब तीन घंटे तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोल्हान और सारंडा क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों, माओवादी गतिविधियों और आगामी अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई। आने वाले कुछ दिनों में सुरक्षा बल व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू करेंगे।

विशेष रूप से सारंडा और पोड़ाहाट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में माओवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने पर जोर दिया जाएगा। जानकारी मिली है कि इन घने जंगलों में 32 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ 20 लाख रुपये तक के इनामी माओवादी सक्रिय हैं। सुरक्षा एजेंसियां उनकी पहचान सुनिश्चित कर विशेष रणनीति के तहत अभियान चला रही हैं।

चाईबासा के एसपी अमित रेणु ने दावा किया है कि इन इलाकों को बहुत जल्द माओवाद-मुक्त कर लिया जाएगा। शीघ्र शुरू होने वाले सीमा क्षेत्र के माओवादी दमन अभियान में राउरकेला पुलिस भी शामिल होकर कड़ा जवाब देगी, ऐसा बताया गया है।

यह भी पढ़ें- हाईटेक हुईं ओडिशा की जेलें: एआइ कैमरों से होगी \“वर्चुअल फेंसिंग\“, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

यह भी पढ़ें- ओडिशा क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 62 लाख रुपए की डिजिटल अरेस्ट ठगी मामले में महाराष्ट्र से जालसाज गिरफ्तार

इस बैठक में सीमावर्ती बिसरा थाना प्रभारी मनोरंजन कुंभकार, के. बलांग थाना प्रभारी अशोक बेहरा, चांदीपोष थाना प्रभारी श्रीकांत खमारी और लाठीकटा थाना प्रभारी विक्रम भूयां समेत अन्य लोग शामिल थे।
Pages: [1]
View full version: सारंडा को माओवादी मुक्त करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार, राउरकेला में CRPF डीजी की मौजदूगी उच्चस्तरीय बैठक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com