पटना के महावीर आरोग्य संस्थान में 10 बेड का ICU, 9 पर डायलिसिस की सुविधा शुरू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/hospital-1769039870741.webpसांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। गंभीर मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में महावीर आरोग्य संस्थान ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। संस्थान में 10 बेड का अत्याधुनिक आइसीयू शुरू किया गया है, जबकि किडनी रोगियों के लिए नौ बेड पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
बुधवार को आइसीयू का उद्घाटन महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने किया। सायण कुणाल ने कहा कि कम खर्च में आइसीयू और डायलिसिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर की ओर से संचालित यह पहला अस्पताल है, जिसके बाद कैंसर संस्थान की स्थापना की गई थी। महावीर आरोग्य संस्थान में एक ही छत के नीचे इलाज और जांच की लगभग सभी आवश्यक सुविधाएं काफी कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। फिलहाल आरोग्य संस्थान का संचालन मधुर मिलन बिल्डिंग से किया जा रहा है। पु
राने भवन का निर्माण कार्य जारी रहने के कारण अस्पताल को अस्थायी रूप से यहां स्थानांतरित किया गया है, जहां ओपीडी और इंडोर दोनों सेवाएं संचालित हैं। अस्पताल में विभिन्न विभागों के 47 विशेषज्ञ चिकित्सक और लगभग 140 प्रशिक्षित कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।
यहां सीटी स्कैन, रेडियोलाजी, अल्ट्रासोनोग्राफी, कलर डाप्लर, फिजियोथेरेपी, आडियोमेट्री व स्पीच थेरेपी, ब्रोंकोस्कोपी तथा पैथोलाजिकल जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पांच माड्यूलर आपरेशन थिएटर और अस्पताल परिसर में ही फार्मेसी की व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों को दवाएं आसानी से मिल सकें। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश एस कुमार, गणपति त्रिवेदी, निदेशक आरबीपी यादव, डा. यूसी माथुर, पल्लवी और डा. ब्यूटी कुमारी भी थीं।
Pages:
[1]