RCB के झमेले में फंसी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, गवर्निंग काउंसिल नहीं कर पाई है अब तक कोई निर्णय
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/RCB-(1)-1769014841790.webpआरसीबी ने जीता था पिछले सीजन का टाइटल।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। 2025 IPL की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर चल रहे विवाद के कारण IPL गवर्निंग काउंसिल इस साल के IPL के उद्घाटन समारोह पर निर्णय नहीं ले पा रही है।
IPL के नियमों के मुताबिक चैंपियन टीम के घरेलू स्टेडियम में अगले संस्करण का पहला मैच और फाइनल कराया जाता है। इसी कारण आरसीबी के घरेलू मैदान में इस बार उद्घाटन समारोह और फाइनल होना है लेकिन अब तक आरसीबी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है।
11 लोगों की हुई थी मौत
पिछले साल IPL विजेता बनने के बाद हुए विजय समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई थी।
अगर आरसीबी के मैच चिन्नास्वामी में नहीं हुए तो वह अपने शुरुआती दो घरेलू मैच रायपुर और बाकी पांच मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी। ऐसे में रायपुर के स्टेडियम में उद्घाटन समारोह होना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में दो संभावनाओं पर चर्चा हुई।
या तो आरसीबी के शुरुआती मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जाएं जिससे वहां पर उद्घाटन समारोह हो पाए या फिर पिछले सत्र की उपविजेता पंजाब किंग्स को पहला मैच दिया जाए जिससे न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह हो सके। आरसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को कर्नाटक सरकार के अधिकारियों से कुछ बात की है। उन्हें इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए बीसीसीआई ने 27 जनवरी तक का समय दिया है।
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद अपने-अपने घरेलू मैदान में ही मैच खेलेंगी। राजस्थान के पांच मैच पुणे और दो गुवाहाटी में होने की संभावना है, दिल्ली कैपिटल्स पांच मैच दिल्ली और दो विशाखापत्तनम में खेलेगी। आरसीबी को तिरुअनंतपुरम का भी विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने उससे इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2026: भगदड़ के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले नहीं खेलेगी RCB, इस मैदान पर खेलने के लिए है तैयार
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: 14 साल के वैभव का शतक और RCB का 17 साल का \“वनवास\“ खत्म... 2025 के 25 अजूबे
Pages:
[1]