LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

द्वारका उपनगरी के चौराहे की सुंदरता बढ़ाएंगे नए फव्वारे, उपराज्यपाल ने किया उदघाटन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Dwarka-1769043050173.webp

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नवनिर्मित फव्वारे का उद्घाटन किया।



जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उपनगरी द्वारका के सुंदरीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सेक्टर 6/7 और सेक्टर 5/6 के चौराहे पर नवनिर्मित फव्वारे का उद्घाटन किया। डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि ये फव्वारे न केवल द्वारका की सुंदरता बढ़ाएंगे, बल्कि राहगीरों के लिए एक नया लैंडमार्क भी साबित होंगे।

द्वारका के व्यस्त चौराहों से गुजरने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को मानसिक शांति और ताजगी भरा अनुभव प्रदान करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कमलजीत सहरावत, पालम के विधायक कुलदीप सोलंकी, मटियाला के विधायक संदीप सहरावत और डीडीए के उपाध्यक्ष एन सरवणा कुमार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि हम दिल्ली की बढ़ती शहरी जरूरतों और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप राजधानी का समग्र विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले कुछ समय में द्वारका में विकास की गति तेज हुई है और आने वाले समय में इसे और भी स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाया जाएगा।

डीडीए अधिकारियों ने बताया कि इन फव्वारों को समकालीन डिजाइन और पर्यावरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये फव्वारे 2.8 मीटर ऊंचे हैं और इन्हें 4.5 मीटर व्यास वाले आकर्षक सैंडस्टोन (टीक और रेनबो सैंडस्टोन) के टब में स्थापित किया गया है।

रात के समय इन स्तंभों में लगीं डायनेमिक एलईडी लाइटें पूरे चौराहे को रंगीन आभा से भर देंगी। फव्वारों के चारों ओर फूलों वाली विशेष लैंडस्केपिंग की गई है, जो न केवल आंखों को सुकून देगी बल्कि आसपास के वातावरण को ठंडा रखने में भी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- Traffic Advisory: फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर 23 जनवरी को यातायात रहेगा बाधित, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Pages: [1]
View full version: द्वारका उपनगरी के चौराहे की सुंदरता बढ़ाएंगे नए फव्वारे, उपराज्यपाल ने किया उदघाटन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com