लखीमपुर में 5 साल के मासूम को खींच ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला खून से सना शव; इलाके में दहशत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/lakhimpur-news-(2)-1769047075965.webpपलिया के ्रग्राम देवीपुर में तेंदुए के हमले में बालक की मौत के बाद मौके पर जमा ग्रामीण व वनकर्मी
संवाद सूत्र, जागरण पलियाकलां (लखीमपुर)। पटिहन क्षेत्र के ग्राम देवीपुर में गन्ना छील रहे एक मजदूर के पुत्र को तेंदुए ने हमला कर मार डाला। मजदूर का बेटा पांच साल का था जो अपने पिता के साथ खेत में मौजूद था। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बालक की मौत से परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंच गई है और तेंदुए की निगरानी कराई जा रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। मूल रूप से चंदन चौकी के ग्राम परसिया निवासी राधे देवीपुर में एक सिख फार्मर के फार्म पर मजदूरी करता है।
उसका परिवार भी उसके साथ ही रहता है। बुधवार को वह अपने परिवार के साथ खेत में गन्ना छीलने गया था। साथ में उसका पांच साल का बेटा आराध्यम भी था। गन्ना छिलाई के दौरान खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने राधे के बेटे पर अचानक हमला कर दिया और उसे खींचकर गन्ने के खेत के भीतर ले गया।
परिवारजन ने शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण एकत्र होते तेंदुआ बच्चे को काफी अंदर ले जा चुका था। काफी मशक्कत के बाद बच्चे का लहूलुहान शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पलिया रेंज के रेंजर विनय कुमार सिंह ने डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा है।
तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष है और उनमें दहशत भी है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हो रहे इन हमलों से खेतों पर जाना दूभर हो गया है।
रेंजर ने बताया कि तेंदुए ने बालक का शिकार किया है। घटना के बाद से सतर्कता बरतने को कहा गया है। वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है और उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कंटेनर चालक की निर्मम हत्या...केबिन में मिला खून से लथपथ शव, सिर और चेहरे पर दिखे चोट के निशान
Pages:
[1]